दतिया। चुनाव आते ही जनता को अपने पाले में करने की राजनीतिक कोशिशें जोर पकड़ती जा रही हैं. क्षेत्रीय नेता जनता से जुड़े हर मुद्दे को कैश करने की कोशिश में लगे हैं. दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में भी बाईपास को लेकर अब राजनीति उबाल पर है. सोमवार को क्षेत्रीय विधायक कुंवर घनश्याम सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक दिवसीय बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया. धरने को जनता का भी भरपूर समर्थन मिला. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक: स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास नहीं होने की वजह से जिले के बाजारों में जाम की स्थिति बन जाती है. इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को क्षेत्रीय विधायक कुंवर घनश्याम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता, व्यापारी और स्थानीय जनता ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान इंदरगढ़ कस्बे में बाईपास की मांग जोर-शोर से उठाई गई. पूरे दिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
Must Read: |
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन: विधायक कुंवर घनश्याम सिंह का कहना है, 'बाईपास इंदरगढ़ की जरूरत है. इस मुद्दे को लेकर हमने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इसको हम हर मंच पर उठाएंगे. हमने विधानसभा में प्रश्न भी लगाया है, जो त्योहार के बाद पटल पर आएगा. हम इस मुद्दे को सदन में भी उठाएंगे और मैदान में इसके लिए संघर्ष करेंगे. जरूरत पड़ी तो इसके लिए हम जेल भी जाएंगे, क्रमिक अनशन भी करेंगे.'