दतिया। दतिया पुलिस ने हत्या के आरोप में एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिरुला थाना क्षेत्र के भगौर गांव में मिले जयेंद्र रावत के शव की पहचान के बाद मामले का खुलासा कर दिया. जांच में सामने आया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई. (Datia Crime News)
ये है पूरा मामला: मामले में कुछ दिनों पहले भगौर गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. शव का चेहरा जला दिया गया था. जिसकी पहचान सीहोर निवासी जयेंद्र रावत के रूप में हुई थी. पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि युवक के उसी के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे. युवक महिला को लगातार परेशान कर रहा था. (woman murdered love)
इस तरह की हत्या: पुलिस के अनुसार मृतक जयन्द्र की हत्या शिवपुरी जिले के सीहोर निवासी राजेंद्र जाटव ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी. आरोपियों ने पहले धन खोदने के नाम पर जयेंद्र को बुलाया, फिर जयेन्द्र को शराब पिलाकर उसे नशे की हालत में किया. इसके बाद उसकी पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान न हो सके इसलिए मुंह पर कपड़ा डालकर जला दिया. जिसके बाद शव को भागोर गोशाला के पीछे फेंक दिया था. (Datia Hatya kand)
दतिया: पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते चार आरोपी गिरफ्तार
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जयेंद्र रावत की शिनाख्त होने के बाद से ही हम तथ्य खंगालने पर जुट गए थे. अंततः हमने राजेन्द्र एवं महिला को गिरफ्तार किया. जब उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. घटना के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है शेष की तलाश जारी है शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.