ETV Bharat / state

जब पिता की बेटी का सुहाग उजाड़ने की कोशिश , जानें कहां का है मामला - दतिया क्राइम न्यूज

दतिया में एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पत्नी के परिजनों पर युवक को मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

man gun shot in datia
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 9:16 PM IST

पुलिस ने कही जांच की बात

दतिया। प्यार एक ऐसा शब्द है जो आज भी लोगों के दिमाग में खटकता है और इसके खिलाफ जाने के चक्कर में वो अपने खून के रिश्ते भी भूल जाता हैं. ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया है. जहां एक ही गोत्र में शादी करने की वजह से पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी के सुहाग को उजाड़ने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बाइक सवार ने किया युवक पर हमला: मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. बीते गुरुवार शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद उनाव कस्बा के गांव डबरीभाट निवासी 23 वर्षीय आरेंद्र अहिरवार नाम के युवक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ में पता चला कि, आरेन्द्र पत्नी शिवानी के साथ शाम करीब छह बजे बाइक से सेवढ़ा चुंगी निवासी अपने जीजा महेन्द्र के घर का सामना लेने के लिए निकला था. तभी रास्ते में सेवढ़ा चुंगी बाइपास पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली बाइक के पीछे लगी, जिस कारण बाइक सड़क पर जा गिरी. बाइक गिरते ही आरेन्द्र खुद को और पत्नी को बचा कर वहां से भागने लगा, तभी दूसरी गोली उसके उल्टे हाथ में जा लगी.पीड़ित के मुताबिक आरोपी उसके सिर को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब रहे. इसके बाद घायल युवक को पत्नी ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित आरेन्द्र के मुताबिक, जनवरी 2022 में उसने अपने ही गोत्र की पड़ोसी लड़की शिवानी से लव मैरिज की थी. जिसके बाद से शिवानी के घर वाले आरेन्द्र से नाराज चल रहे थे.

पीड़ित की पत्नी का बयान

आरोपी पहले भी कर चुके है मारपीट: शिवानी ने बताया की वह आरेन्द्र से करीब तीन साल से बातचीत कर रही थी. आरेन्द्र मजदूरी का काम करता है. दोनों पड़ोसी हैं, इस कारण अक्सर मिलना जुलना होता था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया. इस बात की जानकारी शिवानी के घर वालों को मिली तो उन्होंने आरेन्द्र के साथ मारपीट की और शिवानी को लेकर हैदराबाद चले गए. यहां युवती के माता पिता मजदूरी करते थे. इसके अलावा उन्होंने बेटी को भी मैडिसन की एक कम्पनी में काम दिला दिया था.

जानलेवा हमला! दिन दहाड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, चाचा के पैरों पर चलाई बोलेरो

ग्वालियर में की शादी: यहां शिवानी ने आरेन्द्र से फोन के जरिए सम्पर्क किया. इसके बाद आरेन्द्र 26 जनवरी 2022 को हैदराबाद पहुंचा और दोनों ने भाग कर 27 जनवरी को ग्वालियर पहुंचे. यहां दोनों ने गणेश मंदिर में शादी की. बाद में 5 फरवरी को ग्वालियर की कोर्ट में कोर्ट मैरेज कर ली. इस बीच शिवानी के परिजनों ने बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. बाद में दोनों की शादी हो जाने पर मामला थाने से वापस ले लिया गया था. शिवानी के घरवालों के चलते दोनों करीब चार माह ग्वालियर रुके. इसके बाद दोनों दो माह जयपुर रुके. जयपुर में आरेन्द्र को कोई अच्छा काम न मिलने पर दोनों वापस ग्वालियर आए. आरेन्द्र अपने फूफा बलराम के घर गांव मुरेरा पहुंचे. यहां दोनों को अभी डेढ़ माह ही हुआ था.

पिता और भाई पर हुआ मामला दर्ज: दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, युवक को युवती के पिता हेमंत और चचेरे भाई उर्फ छोटू ने गोली मारी है. अभी दोनों फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवती के परिजन दोनों की शादी से खुश नही थे, इसी को लेकर आरोपियों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की.

पुलिस ने कही जांच की बात

दतिया। प्यार एक ऐसा शब्द है जो आज भी लोगों के दिमाग में खटकता है और इसके खिलाफ जाने के चक्कर में वो अपने खून के रिश्ते भी भूल जाता हैं. ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया है. जहां एक ही गोत्र में शादी करने की वजह से पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी के सुहाग को उजाड़ने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बाइक सवार ने किया युवक पर हमला: मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. बीते गुरुवार शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद उनाव कस्बा के गांव डबरीभाट निवासी 23 वर्षीय आरेंद्र अहिरवार नाम के युवक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ में पता चला कि, आरेन्द्र पत्नी शिवानी के साथ शाम करीब छह बजे बाइक से सेवढ़ा चुंगी निवासी अपने जीजा महेन्द्र के घर का सामना लेने के लिए निकला था. तभी रास्ते में सेवढ़ा चुंगी बाइपास पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली बाइक के पीछे लगी, जिस कारण बाइक सड़क पर जा गिरी. बाइक गिरते ही आरेन्द्र खुद को और पत्नी को बचा कर वहां से भागने लगा, तभी दूसरी गोली उसके उल्टे हाथ में जा लगी.पीड़ित के मुताबिक आरोपी उसके सिर को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब रहे. इसके बाद घायल युवक को पत्नी ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित आरेन्द्र के मुताबिक, जनवरी 2022 में उसने अपने ही गोत्र की पड़ोसी लड़की शिवानी से लव मैरिज की थी. जिसके बाद से शिवानी के घर वाले आरेन्द्र से नाराज चल रहे थे.

पीड़ित की पत्नी का बयान

आरोपी पहले भी कर चुके है मारपीट: शिवानी ने बताया की वह आरेन्द्र से करीब तीन साल से बातचीत कर रही थी. आरेन्द्र मजदूरी का काम करता है. दोनों पड़ोसी हैं, इस कारण अक्सर मिलना जुलना होता था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया. इस बात की जानकारी शिवानी के घर वालों को मिली तो उन्होंने आरेन्द्र के साथ मारपीट की और शिवानी को लेकर हैदराबाद चले गए. यहां युवती के माता पिता मजदूरी करते थे. इसके अलावा उन्होंने बेटी को भी मैडिसन की एक कम्पनी में काम दिला दिया था.

जानलेवा हमला! दिन दहाड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, चाचा के पैरों पर चलाई बोलेरो

ग्वालियर में की शादी: यहां शिवानी ने आरेन्द्र से फोन के जरिए सम्पर्क किया. इसके बाद आरेन्द्र 26 जनवरी 2022 को हैदराबाद पहुंचा और दोनों ने भाग कर 27 जनवरी को ग्वालियर पहुंचे. यहां दोनों ने गणेश मंदिर में शादी की. बाद में 5 फरवरी को ग्वालियर की कोर्ट में कोर्ट मैरेज कर ली. इस बीच शिवानी के परिजनों ने बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. बाद में दोनों की शादी हो जाने पर मामला थाने से वापस ले लिया गया था. शिवानी के घरवालों के चलते दोनों करीब चार माह ग्वालियर रुके. इसके बाद दोनों दो माह जयपुर रुके. जयपुर में आरेन्द्र को कोई अच्छा काम न मिलने पर दोनों वापस ग्वालियर आए. आरेन्द्र अपने फूफा बलराम के घर गांव मुरेरा पहुंचे. यहां दोनों को अभी डेढ़ माह ही हुआ था.

पिता और भाई पर हुआ मामला दर्ज: दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, युवक को युवती के पिता हेमंत और चचेरे भाई उर्फ छोटू ने गोली मारी है. अभी दोनों फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवती के परिजन दोनों की शादी से खुश नही थे, इसी को लेकर आरोपियों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की.

Last Updated : Dec 30, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.