दतिया। जिले के उपचुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री कमलेश्नर पटेल दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की. दरअसल 24 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है. जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने पार्टियों के चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से दतिया जिले की भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जिसे लेकर वह दो दिन के दौरे पर दतिया पहुंचे है.
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने दतिया रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद वह सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनाव स्थित कस्बे में चुनावी बैठक के लिए निकल गए, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए चुनाव से संबंधित प्रभारी बनाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसका वह पूरा निर्वहन करेंगे और सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.
वहीं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं पर उन्होंने कहा की लोग गलती से पार्टी को छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन प्रायश्चित के बाद उन्हें माफ कर दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की कितने नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. यह बताना गलत होगा. यह गुप्त चीजें है जो गुप्त ही रहें तो ठीक होगा. वहीं 24 विधायकों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की जिन विधायकों को जनता ने सेवा के लिए वोट देकर जिताया था. उन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है जो सही नहीं है.