दतिया: दतिया जिला प्रशासन द्वारा समाज के सबसे अति गरीब व्यक्ति को योजनाओं के मिलने वाले लाभ की जानकारी लेने तथा परिवार की माली हालत में कैसे सुधार लाया जाए इसके लिए जिले में अंतिम पांत अभियान की एक अभिनव पहल की गई है इसके तहत कलेक्टर ग्राम भांसड़ाखुर्द पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी.
अति गरीब परिवार से की मुलाकात
कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को अंतिम पात अभियान के तहत जिले की सीमा से लगे अंतिम गांव भांसड़ाखुर्द का भ्रमण कर ग्रामीणों से शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी और उन्हें योजनाओं के मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली. कलेक्टर अंतिम पांत अभियान के तहत दतिया जनपद पंचायत के ग्राम भांसड़ाखुर्द में गांव के अति गरीब परिवार हिम्मत सिंह परिहार, मातादीन कर्ण, दौलत सिंह रावत, रम्मोबाई जाटव के घर पहुंचकर उनकी माली हालत की जानकारी ली एवं योजनाओं के लाभ के बारे में भी चर्चा की.
![ollector reached Bhansada Khurd village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-anitim-pankti-ke-vaykti-ke-liye-pahuche-ganw-dry-mp10006_30122020220203_3012f_1609345923_628.jpg)
कलेक्टर ने गांव के हिम्मत सिंह परिहार के घर पहुंचकर कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्रा काजल परिहार और उसके पिता से योजनाओं के बारे में चर्चा की उन्होंने काजल के हिम्मत और साहस की सराहना करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें, शासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा. इस दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को आवास एवं शौचालय बनाने के लिए भूखंड देने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर को काजल ने बताया कि लगभग तीन माह से गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण पढ़ाई में करने में परेशानी हो रही है. काजल की शिकायत सुनकर उन्होंने गांव से ही मोबाइल फोन पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करें.