दतिया। मध्यप्रदेश के बाकी जिलों के साथ ही दतिया जिले में भी कोरोना बड़ी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है. जिसके कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दायरा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी धड़कने तेज होने लगी है.
- अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ और पंचायत उपायुक्त धनंजय मिश्रा कोरोना संक्रमित हो गए. पॉजिटिव आने पर उनको होम आइसोलेशन में इलाज मुहैया कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ धनंजय मिश्रा की तबीयत खराब लगने पर सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी. जिसके बाद मंगलवार को रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटिव आए. जिस वजह से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धनंजय मिश्रा होम आइसोलेट होने के साथ उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.