ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे दिन दुकानों पर लगी भीड़, दोगुने दाम पर सामान बेच रहे दुकानदार - दतिया में लॉकडाउन

दतिया में लॉकडाउन के दौरान किराना और सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शिकायतें आईं कि कुछ दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिसके बाद एसडीएम के टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

crowd-at-shops-during-lockdown-in-datia
दुकानों पर लगी भीड़
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 7:32 PM IST

दतिया। एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए देश में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा दतिया में भी देखने को मिला. जहां किराना और सब्जियों की दुकानों पर जमकर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच ये भी खबरें आईं हैं कि कुछ दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं और उन्हें मनमाने दामों पर बेच रहे हैं. हालांकि एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने शिकायतों के चलते दुकानों का निरीक्षण किया है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन दुकानों पर लगी भीड़

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोग सोशल डिस्टेंस को मेंनटेन करना ही भूल गए. दुकानों पर जमकर भीड़ हो गई. लोगों का इस तरह जमा होना प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाना है. खासकर उस हालत में जब पड़ोसी शहर शिवपुरी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.

दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

वहीं ये भी चिंताजक है कि ऐसे कठिन वक्त में दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं. शहर में इस तरह के हालात न बने, इसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने की जरुरत है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को शासन-प्रशासन की मदद करनी चाहिए. जिसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि वो घर में ही रहें.

ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी भीड़ का हिस्सा न बनें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.

दतिया। एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए देश में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा दतिया में भी देखने को मिला. जहां किराना और सब्जियों की दुकानों पर जमकर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच ये भी खबरें आईं हैं कि कुछ दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं और उन्हें मनमाने दामों पर बेच रहे हैं. हालांकि एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने शिकायतों के चलते दुकानों का निरीक्षण किया है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन दुकानों पर लगी भीड़

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोग सोशल डिस्टेंस को मेंनटेन करना ही भूल गए. दुकानों पर जमकर भीड़ हो गई. लोगों का इस तरह जमा होना प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाना है. खासकर उस हालत में जब पड़ोसी शहर शिवपुरी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.

दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

वहीं ये भी चिंताजक है कि ऐसे कठिन वक्त में दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं. शहर में इस तरह के हालात न बने, इसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने की जरुरत है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को शासन-प्रशासन की मदद करनी चाहिए. जिसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि वो घर में ही रहें.

ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी भीड़ का हिस्सा न बनें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.

Last Updated : Mar 26, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.