दतिया। मादक पदार्थों को लेकर जिले भर में हुई अब तक की कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी शामिल हुए.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने कहा कि दिसंबर माह में जो मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, वह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप की गई थी. इसका उद्देश्य यही है कि जिस जिले की शिकायत अधिक होती थी, उसको ध्यान में रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसमें दतिया के 6 अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ पुराने अपराधों के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.