दतिया : कोरोना काल पूरी दुनिया के लिए भयाभय साबित हुआ. देश में हर विभाग से किसी ना किसी व्यक्ति ने आगे बढ़कर इस महामारी से युद्ध लड़ा है, स्वास्थ्य विभाग से भी हमारे कई योद्धाओं ने इस लड़ाई में अपना योगदान दिया. जिसमें दतिया के डॉ हेमंत जैन का नाम भी आता है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर ने इस दौरान डॉक्टर हेमंत कुमार जैन को विशेष कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र भेंट किया.
'डीन के बिना कोरोना से लड़ाई सफल नहीं होती'
अन्य चिकित्सक जिन्हें प्रशस्ति पत्र मिले उनमें डॉ आशीष मौर्य, डॉ पुनीत अग्रवाल , डॉ चक्रपाणि अवस्थी, डॉ लक्ष्मण सिंह कैरा रहे. सभी चिकित्सकों ने डीन डॉ राजेश गौर का इस प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया. डॉ चक्रपाणी अवस्थी ने कहा कि डीन ने इस महामारी के दौरान सभी को गाइड करते रहे, यहीं कारण है कि दतिया मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एक भी कोरोना मरीज नहीं है.