दतिया। सीवर लाइन में हो रही लापरवाही के चलते व्यापारी लामबंद हो गए. व्यापारियों का आरोप है कि टाउन हॉल से किला चौक तक सीवर लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं.
व्यापार बर्बाद हो जायेगा
व्यापारियों की मांग है कि अभी बाजार में खुदाई नहीं कराई जाए, क्योंकि पिछले डेढ़ माह से कोरोना के चलते दुकानें बंद हैं. एक जून से बाजार खुलने की संभावना है. अगर ऐसे में बाजार की खुदाई होती हैं, तो उनका व्यापार पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा.
GST में हो रहे परिवर्तनों के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी
व्यापारियों का आरोप है कि सीवर लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं. डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने तिगेलिया से किला चौक तक का मार्ग अभी तक ठीक नहीं कराया. अब मुख्य बाजार में खुदाई कर उन्हें परेशान किया जा रहा हैं. अमृत योजना के तहत शहर में चल रही सीवर लाइन बिछाने के कार्य के संबंध में ठेकेदार ने व्यापारियों को तीन दिन में काम पूरा करने का आश्वासन दिया हैं.