दतिया। विधानसभा चुनाव से पहले एकजुट दिखने वाली कांग्रेस में अब सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह से नाराज नजर आ रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष से भी त्यागपत्र मांगा है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक शैलेन्द्र शर्मा के सामने ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रभारी मंत्री दतिया में आकर फूल छाप कांग्रेसियों को बढ़ावा दे रहे हैं और वास्तविक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कुछ कांग्रेसियों पर बीजेपी सपोर्टर होने का आरोप लगाते हुए उन्हें फूल छाप कांग्रेसी कहा है.
वहीं कुछ कांग्रेसियों ने तो यहां तक कह दिया कि जब तक प्रभारी मंत्री नहीं हटाए जाते हैं, तब तक लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की जाएगी. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो वह सड़कों पर उतरकर भी विरोध करेगे. हंगामे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव से भी नोकझोंक हो गई. कार्यकर्ताओं ने नाहर सिंह से भी इस्तीफा मांगा.