दतिया। मध्यप्रदेश में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के संभावित उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. दतिया जिले की भांडेर सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने खुद को प्रत्याशी बताया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें टिकट देगी और विधानसभा उपचुनाव का चुनाव कोई चुनाव नहीं है. जिस तरह से बीजेपी ने कृत्य किए हैं, पैसे का लेन-देन करके सरकार को गिराया है और धोखा दिया है, उसके लिए जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ वापस सरकार में आएगी और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.
हाल ही में हुए विकास दुबे एनकाउंटर पर भी उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र चेहरा सामने आ गया है. भाजपा वालों ने विकास दुबे को तो पहले ही मारे जाने का प्लान बना लिया था, लेकिन यहां की मीडिया अलर्ट हो गई, जिससे उसे कानपुर के पास ले जाकर मारा गया.
फूल सिंह बरैया ने कहा कि भांडेर विधानसभा सीट उनके लिए कोई नई सीट नहीं है, वो पहले भी यहां से विधायक रहे हैं. भांडेर की जनता मुझे बहुत पसंद करती है, मुझे लाइक करती है और मुझे वहां से चुनकर भेजेगी.