दतिया। "ग्रीन दतिया क्लीन दतिया" बनाए जाने के लिए "आओ संवारे दतिया" नाम से शुरू होने वाले व्हाट्सएप ग्रुप के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक दतिया मोटल में सम्पन्न हुई.
बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि हमें दतिया शहर को सभी के सहयोग से "ग्रीन दतिया क्लीन दतिया" की तर्ज पर नगर को साफ सुथरा रखने और शहर में स्थित पार्क को भी विकसित करना है. साथ ही उन्होंने इस मकसद को पूरा करने के लिए कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि पर्यावरणविद आदि का सहयोग और लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे.
साथ ही कलेक्टर ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि "आओ संवारे दतिया" नाम से व्हाट्सएप ग्रुप शुरू किया गया है, जिसमें बैठक में उपस्थित समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों को "ग्रीन दतिया क्लीन दतिया" के संबंध में अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने है.