दतिया। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दतिया जिले में नवाचार कर नए नए प्रोजेक्ट जिले में लागू किये जा रहे हैं, इन्ही में से एक नया प्रॉजेक्ट स्कूल शिक्षा विभाग में पंख होते तो की शुरुआत की गई है. अब कलेक्टर संजय कुमार और डीईओ संजय श्रीवास्तव की जुगलबंदी में गरीब एवं प्रतिभा शाली बच्चे डायरेक्ट कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से न सिर्फ मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि उनसे रूबरू बात करके अपनी संकोच एवं झिझक दूर कर रहे हैं.
डीईओ संजय श्रीवास्तव ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के विशेष प्रयासों से यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. हर शनिवार को एक संकुल के 12 बच्चों को कलेक्ट्रेट लाया जाता है, और उनसे कलेक्टर वार्तालाप भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते हैं, जो भी बच्चे पंख होते तो अभियान में जाते हैं, उनका शिक्षा विभाग द्वारा रिकॉर्ड रखा जाता है.