दतिया। जिले में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, जहां आमजन की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
हाल ही में दो दिनों पहले प्रशासनिक फेरबदल किया गया था, जिसमें नवागत कलेक्टर बने संजय कुमार द्वारा पाॅलिटेक्निक काॅलेज में स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे, लाइट सहित ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों की जानकारी ली. साथ ही प्रत्येक माह में होने वाले भौतिक सत्यापन की भी खबर प्राप्त की.
कलेक्टर भांडेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर भी उपस्थित रहे. उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अशोक सिंह चौहान से जानकारी प्राप्त की, जिसमें आगामी चुनाव में मतदान दल सामग्री सहित मतदान समाप्ति के बाद जमा करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूम तक आने-जाने वाले रास्तों के बारे में भी बारीकी से जानकारी ली. साथ ही अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों की प्रॉब्लम सुनी, जहां अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का संतोषजनक समाधान करने के लिए कहा गया.