दतिया। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान चंबल डीआईजी अशोक गोयल दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने जगह-जगह लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तैनात जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ एसपी अमर राठौर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा शहरवासियों के लिए सब्जी बिक्री के लिए कुछ छोटी-छोटी सब्जी मंडियां लगाई गईं हैं, जिससे कि भीड़भाड़ ना लगे और आइसोलेशन वार्ड को लेकर उन्होंने बताया दो तरह के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें से एक में बाहर से आए हुए लोग और दूसरे में संदिग्धों को रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने आवाम से घरों में रहकर देश की मदद करने की अपील की साथ ही भरोसा दिलाया की जनता की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.