दतिया। सेवढ़ा में एक गर्भवती महिला को ब्लड की जरुरत पड़ने पर सेवादल यंग बिग्रेड के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह दांगी और समाजसेवी रामकुमार रजक ने हॉस्पिटल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया. दरअसल, आज सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.13 बजरिया मोहल्ला निवासी शैलेन्द्र यादव की पत्नी को अचानक प्रसव के लिए दतिया हॉस्पिटल लाया गया. जहां डेलेवरी होने पर उन्हें ब्लड की बहुत आवश्यकता हुई.
इस पर शैलेन्द्र यादव ने सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष धीरज गंधी से संपर्क किया, जिला अध्यक्ष ने संदेश के माध्यम से समाजसेवी भाइयों से संपर्क किया, जिस पर मदद के लिए विक्रम सिंह दांगी, ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल यंग बिग्रेड दतिया और समाजसेवी रामकुमार रजक ने दतिया हॉस्पिटल पहुंचकर रक्त दान किया, साथ में समाजसेवी आशु खान, योगेन्द्र परमार, मुकेश रजक उपस्थित रहे.
समाजसेवी की पूरी टीम को सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष धीरज गंधी द्वारा बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर कहा गया कि ऐसी विषम परिस्थिति में एक मां और बच्चे की जान बचाई जो कि बहुत ही सराहनीय मदद और कार्य है की समय पर बल्ड मिलने से जच्चा-बच्चा की जान बच सकी.