दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे के मरगूबा गांव में सोमवार को जमीन में गड़े एक अज्ञात विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट होने से हादसा हो गया. इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए दतिया जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
- ऐसे हुई घटना
दरअसल, गांव के एक खेत में रखे हुए कपास में पास में कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान बच्चों ने खेत में फावड़ा मारा तो अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण पांच बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, मरगूबा गांव के जिस खेत में हादसा हुआ उस खेत पर मोगिया रह रहे थे और मोगिया लोगों के खेत छोड़कर जाने के बाद वह एक पोटरी में पोटाश वहां छोड़ गए थे, जिसका किसी को पता नही था और खेत पर खेलते वक्त बच्चों ने इस पोटाश की पोटरी पर फावड़ा मार दिया और यह हादसा हो गया है.
कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान
- बच्चों की आखों में चोट
इस घटना में कुछ बच्चों को आंखों में चोट आई है, हादसे के बाद उन्हें दिखाई तक नही दे रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और घायलों को उपचार के लिए इंदरगढ़ चिकित्सालय भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार मिलने के बाद सभी को दतिया जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. वहीं, इस हादसे पर पुलिस जांच में जुट गई है.