दतिया। जिले के भांडेर के अंतर्गत सलेतरा गांव में जुआ खेल रहे 2 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस ने इसके साथ ही इन लोगों के पास से 25 हजार रुपए नकद, 7 मोटर साईकिल और 2 मोबाईल जब्त किए हैं. भांडेर पुलिस लगातार अवैध जुआ के खिलाफ धऱपकड़ अभियान चला रही है. इसी के चलते भांडेर पुलिस की टीम को ग्राम सलेतरा में पहुज नदी शंकर जी के मंदिर के पास बीहड़ में खेले जा रहे जुएं को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई.
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सलेतरा पहुज नदी शंकर जी के मंदिर के पास खेत में कुछ लोग रूपये पैसे और वाहनों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर पुलिस टीम ग्राम सलेतरा पहुंची, यहां खेत में झाड़ियों के पीछे कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिस पर फोर्स की मदद से जुआ खेलते जुआरिओं को पकडा. वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी बमरोली थाना मौठ और सीनू पुत्र रमजाने खान उम्र 34 साल निवासी मातनपुरा थाना चिरगांव का होना बताया गया. जिनसे 25 हजार रूपये नगद और खड़ी 7 मोटर साईकिलें, 2 मोबाईल जप्त की. वहीं कुछ लोग बीहड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना भांडेर, हमराही बल- प्रआर. 242 संजीव कुमार गौड मनोज तोमर आरक्षक दिलीप आरक्षक मुकेश दोहरे आरक्षक रविंद्र हिंडोलिया आरक्षक अजय सैनी आरक्षक छोटे सैनिक अनिल श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रहीं.
जुआं खेलते दो जुआरियों गिरफ्तार, 25 हजार नगदी बरामद
दतिया के भांडेर क्षेत्र के सलेतरा गांव में जुआं खेल रहे 2 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा है. इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से 25 हजार रुपए नकद, 7 मोटर साईकिल और 2 मोबाईल जब्त किए हैं.
दतिया। जिले के भांडेर के अंतर्गत सलेतरा गांव में जुआ खेल रहे 2 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस ने इसके साथ ही इन लोगों के पास से 25 हजार रुपए नकद, 7 मोटर साईकिल और 2 मोबाईल जब्त किए हैं. भांडेर पुलिस लगातार अवैध जुआ के खिलाफ धऱपकड़ अभियान चला रही है. इसी के चलते भांडेर पुलिस की टीम को ग्राम सलेतरा में पहुज नदी शंकर जी के मंदिर के पास बीहड़ में खेले जा रहे जुएं को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई.
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सलेतरा पहुज नदी शंकर जी के मंदिर के पास खेत में कुछ लोग रूपये पैसे और वाहनों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर पुलिस टीम ग्राम सलेतरा पहुंची, यहां खेत में झाड़ियों के पीछे कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिस पर फोर्स की मदद से जुआ खेलते जुआरिओं को पकडा. वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी बमरोली थाना मौठ और सीनू पुत्र रमजाने खान उम्र 34 साल निवासी मातनपुरा थाना चिरगांव का होना बताया गया. जिनसे 25 हजार रूपये नगद और खड़ी 7 मोटर साईकिलें, 2 मोबाईल जप्त की. वहीं कुछ लोग बीहड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना भांडेर, हमराही बल- प्रआर. 242 संजीव कुमार गौड मनोज तोमर आरक्षक दिलीप आरक्षक मुकेश दोहरे आरक्षक रविंद्र हिंडोलिया आरक्षक अजय सैनी आरक्षक छोटे सैनिक अनिल श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रहीं.