दतिया। थाना प्रभारी भांडेर आरएल भारती के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी बल्लू उर्फ वान सिंह पुत्र मोतीलाल परिहार निवासी काजीपाठा भांडेर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक 315 बोर का कट्टा और कारतूस का खोखा बरामद किया है. आरोपी वान सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, इस कार्रवाई में भांडेर थाना प्रभारी ने अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
वहीं कोतवाली क्षेत्र के मुडियन कुआं निवासी राजेश पुत्र बनमाली दुबे को तीन आज्ञत बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है.
इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है.