ETV Bharat / state

कोरोना से मुक्ति के लिए भक्तामर विधान पूजा का आयोजन, विश्व शांति के लिए मांगी गई दुआ

करोना वायरस महामारी समाप्ति और विश्वशांति के लिए दतिया की सोनागिर में भक्तामर महापूजन का आयोजन किया गया. भक्तामर महापूजन में 108 मंडली भक्तामर महामंडल विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह भी सम्पन्न हुआ.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
भक्तामर महापूजन
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:20 PM IST

दतिया। करोना वायरस महामारी समाप्ति और विश्वशांति के लिए दतिया की सोनागिर में भक्तामर महापूजन किया गया. भक्तामर महापूजन में 108 मंडली भक्तामर महामंडल विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह भी सम्पन्न हुआ. रविवार को सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के तत्वाधान में आयोजित भक्तामर महा विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह में धर्मसभा का आयोजन हुआ.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
करोना वायरस महामारी समाप्ति के लिए महापूजन

पालकी शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ भक्तामर विधान महोत्सव

विधान के शुभारंभ में सुबह आचार्य धर्मभूषण सागर महाराज और प्रतीक सागर महाराज के सानिध्य में भगवान आदिनाथ की पालकी और कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. शोभायात्रा में सबसे आगे युवा हाथों में जैन ध्वज लेकर एवं महिलाएं केसरिया साड़ियों में मंगल कलश सिर पर रखकर चल रही थी.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
दतिया भक्तामर महापूजन
साधु व आर्यिका की पिच्छी लेने का प्रयास जरूर करना-सागर महाराज

मुनि प्रतीक सागर महाराज ने कहा कि जीवन में एक बार किसी साधु व आर्यिका की पुरानी पिच्छी लेने का प्रयास जरूर करना, क्योंकि ये पुरानी पिच्छी ही जीवन के अन्नत तक नई पिच्छी बनकर हमारे हाथ में आएगी. पुरानी पिच्छी लेने वाला श्रावक होता है, तो नई पिच्छी लेने वाला आर्यिक व साधु होती है.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
दतिया की सोनागिर में भक्तामर महापूजन

मुनि प्रतीक सागर महाराज ने कहा कि मेरी पिच्छी का परिवर्तन आपके जीवन के परिवर्तन का कारण बने. मुझे मेरे गुरूदेव आचार्यश्री पुष्पदंत सागर महाराज ने मेरे हाथो में पिच्छी देकर मेरा जीवन ही बदल दिया. या यूं कहूं कि उन्होंने पिच्छी देकर मेरा जीवन अनमोल बना दिया, आज ये पिच्छी ही मेरी पहचान है.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
विश्वशांति के लिए भक्तामर महापूजन

इन्हें मिली मुनिश्री की पुरानी पिच्छिका

मुनि प्रतीक सागर महाराज की नवीन एवं पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य महेंद्र कुमार अंकित जैन के परिवार को मिला. आचार्य धर्म भूषण सागर महाराज की नवीन पिच्छी मुकेश जैन शिवपुरी वालों को मिला एवं पुरानी पिच्छी संतोष जैन इटारसी वालों को मिला.

राजस्थान पाली के संगीत पार्टी महेंद्र जैन ने जब 'पिच्छी रे पिच्छी इतना बता तूने कौन सा पुण्य किया है जो गुरूवर्य ने हाथों में थाम लिया है' भजन गाया तो भजन सुन कर सभागार में जैन समाज के लोग झूम उठे. साथ ही सजी हुई नवनिर्वित पिच्छी को सिर पर रखाकर नृत्य किया.

दतिया। करोना वायरस महामारी समाप्ति और विश्वशांति के लिए दतिया की सोनागिर में भक्तामर महापूजन किया गया. भक्तामर महापूजन में 108 मंडली भक्तामर महामंडल विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह भी सम्पन्न हुआ. रविवार को सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के तत्वाधान में आयोजित भक्तामर महा विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह में धर्मसभा का आयोजन हुआ.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
करोना वायरस महामारी समाप्ति के लिए महापूजन

पालकी शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ भक्तामर विधान महोत्सव

विधान के शुभारंभ में सुबह आचार्य धर्मभूषण सागर महाराज और प्रतीक सागर महाराज के सानिध्य में भगवान आदिनाथ की पालकी और कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. शोभायात्रा में सबसे आगे युवा हाथों में जैन ध्वज लेकर एवं महिलाएं केसरिया साड़ियों में मंगल कलश सिर पर रखकर चल रही थी.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
दतिया भक्तामर महापूजन
साधु व आर्यिका की पिच्छी लेने का प्रयास जरूर करना-सागर महाराज

मुनि प्रतीक सागर महाराज ने कहा कि जीवन में एक बार किसी साधु व आर्यिका की पुरानी पिच्छी लेने का प्रयास जरूर करना, क्योंकि ये पुरानी पिच्छी ही जीवन के अन्नत तक नई पिच्छी बनकर हमारे हाथ में आएगी. पुरानी पिच्छी लेने वाला श्रावक होता है, तो नई पिच्छी लेने वाला आर्यिक व साधु होती है.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
दतिया की सोनागिर में भक्तामर महापूजन

मुनि प्रतीक सागर महाराज ने कहा कि मेरी पिच्छी का परिवर्तन आपके जीवन के परिवर्तन का कारण बने. मुझे मेरे गुरूदेव आचार्यश्री पुष्पदंत सागर महाराज ने मेरे हाथो में पिच्छी देकर मेरा जीवन ही बदल दिया. या यूं कहूं कि उन्होंने पिच्छी देकर मेरा जीवन अनमोल बना दिया, आज ये पिच्छी ही मेरी पहचान है.

Bhaktamar vidhaan for liberation of Corona
विश्वशांति के लिए भक्तामर महापूजन

इन्हें मिली मुनिश्री की पुरानी पिच्छिका

मुनि प्रतीक सागर महाराज की नवीन एवं पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य महेंद्र कुमार अंकित जैन के परिवार को मिला. आचार्य धर्म भूषण सागर महाराज की नवीन पिच्छी मुकेश जैन शिवपुरी वालों को मिला एवं पुरानी पिच्छी संतोष जैन इटारसी वालों को मिला.

राजस्थान पाली के संगीत पार्टी महेंद्र जैन ने जब 'पिच्छी रे पिच्छी इतना बता तूने कौन सा पुण्य किया है जो गुरूवर्य ने हाथों में थाम लिया है' भजन गाया तो भजन सुन कर सभागार में जैन समाज के लोग झूम उठे. साथ ही सजी हुई नवनिर्वित पिच्छी को सिर पर रखाकर नृत्य किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.