दतिया। राजनीतिक पार्टियों के समर्थन में कथा करने और उनके एजेंडे की बात करने के आरोपों पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका राजनीति से कोई मतलब नहीं है बहुत से नेता मेरा नाम लेकर अपनी राजनीति की रोटी सेक रहे हैं. गुरुवार को अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. दतिया में उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया.
मेरे नाम पर राजनीति: सनातन के पुरजोर समर्थक के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुके बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातन के प्रचार प्रसार को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. दतिया में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, "मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है. मैं तो केवल हिंदू राष्ट्र की बात करता हूं और सनातन को आगे ले जाने का कार्य कर रहा हूं. बहुत से नेता मेरा नाम लेकर अपनी राजनीति की रोटी सेक रहे हैं लेकिन मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है."
Also Read |
हिंदू राष्ट्र को लेकर यात्रा: धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि, "अनवरत यात्रा पूरे भारत में कर रहे हैं. भारत की संस्कृति, भारत के लोगों को, भारत की भावनाओं को और विचारों को संगठित कर रहे हैं. भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए घर-घर तक अपना संदेश पहुंचाएंगे. सनातन धर्म की रक्षा हो यही हमारा दृढ़ संकल्प है. करोड़ों धर्मावलंबी हमारे साथ हैं, राजनीति जैसी द्वेषता में कभी नहीं जायेंगे."