दतिया। आजाद अध्यापक संघ और प्रांतीय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दतिया का घेराव किया. उन्होंने दो माह से वेतन न मिलने और भ्रष्ट बाबूओं के खिलाफ आवाज उठाई है. वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे वह कर्ज लेने पर मजबूर हो रहे हैं.
शिक्षकों का कहना है, 'पैसों कि किल्लत के कारण लोग राखी का त्योहार भी नहीं मना पाए हैं, हमारे घर आई हमारी बहनों को कुछ नहीं दे पाए हैं. हालत ऐसे हो गए कि हम लोग कर्ज लेकर अपना घर चलाने को मजबूर हैं. यही हालत रहे तो कल शिक्षकों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. जहां कोरोना के चलते शिक्षक अपने-अपने स्कूलों के गांव में जाकर शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है.'
शिक्षकों ने बताया कि विभाग में बैठे क्लर्कों की वजह से भी हम लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं. क्लर्कों का ट्रांसफर होने के बाद भी अभी तक बाबू ने अपना चार्ज किसी को नहीं दिया, जिससे शिक्षकों के कई कामों की फाइलें अटकी पड़ी हैं.