दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पद से हटाए जाने से नाराज एक मंदिर का पुजारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. घंटों इसी तरह वो ड्रामा करता रहा. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दीपक यादव ने युवक को समझाइश देकर किसी तरह नीचे उतारा. युवक का नाम रबी शर्मा बताया जा रहा है. जो एक स्थानीय मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.
कई बार शिकायत मिलने पर रबी शर्मा को एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उसके पद से हटा दिया, जिससे नाराज होकर रबी पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. इस दौरान उसने पद पर दोबारा बहाल नहीं किए जाने पर कुदखुशी करने की भी धमकी दी. मामला इंदरगढ़ कस्बे के संतोषी माता मंदिर का है, जहां रबी शर्मा पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.