दतिया। अमन सिंह राठौर को दतिया जिले का एक बार फिर से एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही उपेंद्र कुमार दीक्षित को बड़ौनी एसडीओपी बनाया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दोनों ही अधिकारियों को नियुक्त करने का आदेश दिया है. इससे पहले उपचुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से अमन सिंह राठौर की शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरोपों को गंभीर मानते हुए उन्हें एसपी पद से हटाकर गृह विभाग में पदस्थ कर दिया था और गुरकरण सिंह को उपचुनाव की कमान सौंपी गई थी.
![Home department order letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-amansinghfirbanespdatia-mp10006_12112020224507_1211f_1605201307_972.jpg)
लेकिन उपचुनाव के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर अमन सिंह राठौड़ को एक बार फिर से दतिया का एसपी नियुक्त कर दिया है. वहीं उप चुनाव सम्पन्न होने के बाद एसपी गुरुकरण सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल वापस बुला लिया है.