दतिया। जिले के आनंद टॉकीज के पास रहने वाली कमला लोगों के लिए एक अहम किरदार निभाती हैं, कमला जहरीले से जहरीले सांप को चंद मिनटों में पकड़ लेती हैं, जिससे उनकी चर्चा पूरे इलाके में है. कमला पिछले 35 सालों से सांप पकड़ने का काम कर रही है, अब तक हजारों लोगों के घरों से सांप पकड़ चुकी है.
पति की मौत के बाद बन गई सपेरन
बता दें कि कमला के पति का 35 साल पहले निधन हो गया था, उनके पति भी सांप पकड़ने का काम करते थे, लेकिन अचानक पति की मौत हो जाने से उनकी रोजी रोटी का सहारा छीन गया था, ऐसे में उन्होंने अपने पति की तरह सांप पकड़ने का काम शुरू किया, जिसे आज तक वो निभाती आ रही है, सांपों को पकड़ने के बाद कमला उन्हें जंगलों में छोड़ती है.
कमला के पास 500 साल की नागिन
कमला के इस काम ने उन्हें एक सपेरन की पहचान दी है, कमला के पास अभी वर्तमान में एक काली नागिन (मादा) है, जिसकी कमला योगी उसकी सैकड़ों वर्ष की उम्र होने का दावा करती हैं, लेकिन उनका यह दावा कितना सही है यह हम नहीं कह सकते, पर उनका मानना है कि काली नागिन की उम्र 500 साल है.
कमला को हर प्रजाति के सांपों की जानकारी
कमला बताती हैं कि उन्हें हर प्रजाति के सांपों की जानकारी है, जिसमें बेहद जहरीले वाइपर,कारीगर, चीतल है, जिनके काटने का इलाज तक नहीं है, लेकिन कमला के पति ने ऐसे सांपों के विष को झाड़ने का गुर भी सिखाया था, जिसे वह मंत्रोच्चारण के जरिये दीपाली पर सिद्ध करती हैं, जिससे सांप पड़कते समय अगर जहरीला सांप काट भी ले, तो उसके जहर का असर नहीं होता है.
खाना पकाने रसोई में गई बहू, उड़ गए होश जब एक-एक कर घर में निकले 18 सांप!
कमला योगी को सांप पकड़ते समय जरा भी डर नहीं लगता है, वह सांप पकड़ने के बाद घर भी लाती है, जिससे परिवार के बच्चे खेलते हैं, वहीं कमला का कहना है कि जब वह शहर में सांपों को पकड़कर लोगों की मदद कर रही हैं, तो उनकी सरकार भी मदद करें, ताकि उनके परिवार को कुछ मदद मिल सके.