दतिया। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिए सभी तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके चलते दतिया कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने घर से बेवजह निकल रहे लोगों के उन रास्तों पर जेसीबी से खड्डे करवा दिए गए. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बताया दतिया के जो मेन रास्ते हैं वहां पर पुलिस नाके बना दिए हैं और एक रास्ता बंद कर दिया गया है जैसे कि सेवड़ा चूंगी, राजगढ़ चौराहा, दतिया चुंगी ब्रज के कोतवाली के पास पुलिस नाका बनाया गए हैं.
पहले बैरिकेडिंग और अब मेन रास्तों पर गिट्टी पत्थर डालकर किया बंद
प्रशासन छुपा रहा नाकामी - कलेक्टर
दतिया कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बताया. इसी दौरान नहीं मान रहे लोगों के बेवजह रास्तों को जेसीबी से खड्डे कराने की बात कही और कहा तक न्याय संगत है कि जिला प्रशासन अपनी खीज और नाकामी के लिए इस तरह की हरकतों पर उतर आया है कि बनी हुई अच्छी भली सड़कों में गड्ढे कर रहा है. विकास करना और सड़कों को ठीक करना तो दूर है बनी हुई सड़कों को खराब करने पर आमादा है.