दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले की सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायत में लापरवाही करने वाले उप निरीक्षक केहरि सिंह परिहार की एक बेतन वृद्धि रोक दी. वहीं गुम बालक और बालिकाओं के मामले में लापरवाही करने पर भास्कर शर्मा की वेतन वृद्धि रोक दी. उप निरीक्षक संजेश भदौरिया को भी गुम बालक बालिकाओं के मामले में लापरवाही करने पर 5 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया. पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ ने लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्रवाई कर संदेश दिया है कि, किसी की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
समय पर चेक नहीं हुई 12वीं की कापियां, लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
- सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं का नहीं हो रहा था समाधान
दरअसल प्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन एक जनमानस के लिए मददगार योजना शुरू की है. इसके तहत लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए 181 पर फोन लगाते है. जिस पर कार्रवाई ना होने पर वरिष्ठ अधिकारी मामला संज्ञान में लेते है. दतिया जिले की पुलिस विभाग की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित होने के कारण बार-बार पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षकों को निर्देश और कार्य पूर्ण करने की बात कही थी. लेकिन विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे. कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे थे. जिसके चलते आज अर्थदंड और वेतन वृद्धि रोकने जैसी कार्रवाई की गई.