दतिया। लोग कहते हैं कि चमत्कार को दुनिया नमस्कार करती है और यह सिद्ध हो गया. दतिया की प्रसिद्ध पीतांबरा माई के दरबार में राजस्थानी कलात्मक डिजाइन में बने मुख्य रास्ते पर बनी बारादरी, रेत के ट्रैक्टर टकराने से जमींदोज हो गई. लेकिन उसके नीचे से निकलने वाले कैसे बच गए. यह वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, जो हर किसी की जुबान पर माई का चमत्कार बता रहे हैं.
घटना की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो मौके पर दतिया डीएम संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़, एडीएम एके चांदिल, एडिशनल एसपी कमल मौर्य सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. लेकिन इस प्रकार दरबाजा बारादरी का गिरना इसकी मजबूती को लेकर कई सवाल खड़े करता है. क्या इस प्रकार कमजोर इमारत शासन के साथ धोखा और लोगों की जान की परवाह किये बिना बना दी जाती है. जो जांच का विषय है.