दतिया। खूजा में पंडोखर सरकार के महंत गुरूदेव शरण शर्मा सहित कई लोगों पर हत्या के प्रयास और बलवा का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि पंडोखर महाराज की तरफ से राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़ित ने एएसपी से गुहार लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या है मामला?
पीड़ित ने बताया कि 2 फरवरी को पकंज दुबे, अंकित पाराशर, सुदीप शर्मा, संजय दुबे, वरचोली पंडोखर रोड पर पाल ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान पंडोखर महाराज के बहनोई और महाराज के भाई रामजी शरण सहित अन्य तीन लोग उनसे झगड़ा करने लगे. विरोध करने पर पंडोखर महाराज के बहनोई ने हथियार के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर बुला लिया. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग कर उन्हें अपशब्द कहने लगे.
पीड़ितों का कहना है कि पंडोखर महाराज गुरुदेव शरण शर्मा के साथ बहनोई और भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर डंडे और लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की और गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.
पीड़ितों का कहना है कि जैसे-तैसे उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें दतिया रेफर कर दिया गया. फिर उन्हें दतिया से ग्वालियर भेजा गया. पीड़ितों का कहना है कि इस घटना में मामला दर्ज होने के बाद राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ितों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बता दें कि पीड़ित अंकित पाराशर राजस्व विभाग का हल्का पटवारी है और वह सेवड़ा में पदस्थ है. घटना के बाद पटवारियों में रोष है. गौरतलब है कि भांडेर कस्बे के ग्राम पंडोखर में मशहूर हनुमान जी का मंदिर है, जहां गुरुदेव शरण शर्मा महंत हैं और वे सिलेट की पाटी पर लोगों की भविष्यवाणी करने के लिए प्रसिद्ध हैं.