ETV Bharat / state

पंडोखर महाराज के भाई-बहनोई पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - दतिया न्यूज

दतिया के खूजा में हल्का पटवारी ने पंडोखर सरकार के भाई और बहनोई पर मारपीट करने और हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Case filed against brother-in-law of Pandokhar government
पंडोखर सरकार के भाई-बहनोई पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 5:56 PM IST

दतिया। खूजा में पंडोखर सरकार के महंत गुरूदेव शरण शर्मा सहित कई लोगों पर हत्या के प्रयास और बलवा का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि पंडोखर महाराज की तरफ से राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़ित ने एएसपी से गुहार लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

पंडोखर सरकार के भाई-बहनोई पर मामला दर्ज

क्या है मामला?

पीड़ित ने बताया कि 2 फरवरी को पकंज दुबे, अंकित पाराशर, सुदीप शर्मा, संजय दुबे, वरचोली पंडोखर रोड पर पाल ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान पंडोखर महाराज के बहनोई और महाराज के भाई रामजी शरण सहित अन्य तीन लोग उनसे झगड़ा करने लगे. विरोध करने पर पंडोखर महाराज के बहनोई ने हथियार के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर बुला लिया. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग कर उन्हें अपशब्द कहने लगे.

पीड़ितों का कहना है कि पंडोखर महाराज गुरुदेव शरण शर्मा के साथ बहनोई और भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर डंडे और लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की और गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.

पीड़ितों का कहना है कि जैसे-तैसे उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें दतिया रेफर कर दिया गया. फिर उन्हें दतिया से ग्वालियर भेजा गया. पीड़ितों का कहना है कि इस घटना में मामला दर्ज होने के बाद राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ितों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

बता दें कि पीड़ित अंकित पाराशर राजस्व विभाग का हल्का पटवारी है और वह सेवड़ा में पदस्थ है. घटना के बाद पटवारियों में रोष है. गौरतलब है कि भांडेर कस्बे के ग्राम पंडोखर में मशहूर हनुमान जी का मंदिर है, जहां गुरुदेव शरण शर्मा महंत हैं और वे सिलेट की पाटी पर लोगों की भविष्यवाणी करने के लिए प्रसिद्ध हैं.

दतिया। खूजा में पंडोखर सरकार के महंत गुरूदेव शरण शर्मा सहित कई लोगों पर हत्या के प्रयास और बलवा का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि पंडोखर महाराज की तरफ से राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़ित ने एएसपी से गुहार लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

पंडोखर सरकार के भाई-बहनोई पर मामला दर्ज

क्या है मामला?

पीड़ित ने बताया कि 2 फरवरी को पकंज दुबे, अंकित पाराशर, सुदीप शर्मा, संजय दुबे, वरचोली पंडोखर रोड पर पाल ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान पंडोखर महाराज के बहनोई और महाराज के भाई रामजी शरण सहित अन्य तीन लोग उनसे झगड़ा करने लगे. विरोध करने पर पंडोखर महाराज के बहनोई ने हथियार के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर बुला लिया. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग कर उन्हें अपशब्द कहने लगे.

पीड़ितों का कहना है कि पंडोखर महाराज गुरुदेव शरण शर्मा के साथ बहनोई और भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर डंडे और लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की और गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.

पीड़ितों का कहना है कि जैसे-तैसे उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें दतिया रेफर कर दिया गया. फिर उन्हें दतिया से ग्वालियर भेजा गया. पीड़ितों का कहना है कि इस घटना में मामला दर्ज होने के बाद राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ितों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

बता दें कि पीड़ित अंकित पाराशर राजस्व विभाग का हल्का पटवारी है और वह सेवड़ा में पदस्थ है. घटना के बाद पटवारियों में रोष है. गौरतलब है कि भांडेर कस्बे के ग्राम पंडोखर में मशहूर हनुमान जी का मंदिर है, जहां गुरुदेव शरण शर्मा महंत हैं और वे सिलेट की पाटी पर लोगों की भविष्यवाणी करने के लिए प्रसिद्ध हैं.

Intro:स्लग। आरोप

हेडलाइन। आपराधिक मामले में फंसे पंडोखर महाराज, महंत गुरदेव शरण शर्मा पर मामला दर्ज, फरियादी ने की गिरफ्तारी की मांग


दतिया जिला समेत पूरे देश मे त् संत के नाम से पंडोखर सरकार के महंत गुरूदेव शरण शर्मा एक आपराधिक घटना को लेकर चर्चा में है। पंडोखर महाराज गुरुदेव शरण शर्मा पर सहित अन्य लोगो पर हत्या एव वलबा का मामला दर्ज किया गया है। पंडोखर महाराज पर फायरिंग, मारपीट करने का आरोप है। वही मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित पक्ष को रसूखदार पंडोखर महाराज की तरफ से राजीनामा न करने पर जाम से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस पर पीड़ित व्यक्तियों ने एएसपी से गुहार लागाते हुये गिरफ्तारी की मांग की है।



Body:बॉडी।
घटना 2 फरवरी की रात साढे दस बजे की है। जब फरियादी पक्ष के लोग पकंज दुबे, अंकित पाराशर, सुदीप शर्मा, संजय दुबे निवासी ग्राम वरचोली पंडोखर रोड पर बने पाल ढाबा पर खाने की तैयारी में थे। इसी दोरान वह चर्चा कर रहे कि तभी पंडोखर महाराज का वहनोई व महाराज का भाई रामजी शरण तथा अन्य तीन लोग झगड़ा करने लगे। तथा पंडोखर महाराज के वहनोई ने हथियार के साथ अज्ञात व्यक्तियों को बुला लिया। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों ने अंकित व सुदीप के ऊपर हवाई फायर कर दिए ओर अंकित पाराशर, पंकज शर्मा को गाड़ी डालकर जबर्दस्ती मंदिर ले गए। जहाँ पर पंडोखर महाराज गुरुदेव शरण शर्मा के साथ वहनोई व भाई एवं अन्य व्यक्तियों ने लाठी, डंडे एवं लोहे की रॉड से गम्भीर मारपीट कर दी ओर घायल अवस्था में रोड किनारे छोड़ दिया। जैसे तैसे घायलों ने थाने पहुचकर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु भांडेर अस्पताल भर्ती कराया था, जहा से घायलों को दतिया रेफर किया और दतिया से ग्वालियर रेफर किया गया। इस घटना में मामला दर्ज होने के बाद राजीनामा के लिए जान से मारने की धमकी दी जाने लगी तो घायल व्यक्तियो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन देकर गिरफ्तार करने की मांग की है। Conclusion:कनक्लोजन।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित व्यक्ति अंकित पाराशर राजस्व विभाग का हल्का पटवारी है ओर वह सेवड़ा में पदस्थ है। पंडोखर महाराज ओर अन्य आरोपियों द्वारा की गई पटवारी अंकित पाराशर ओर पंकज दुबे के साथ फायरिंग व मारपीट की घटना से पटवारियों में रोष है। वही गौरतलब है कि दतिया जिला मुख्यालय भांडेर कस्बे ग्राम पंडोखर में पण्डोखर से व्याख्यात भगवान हनुमान जी का मंदिर है। गुरुदेव शरण शर्मा यहाँ महाराज के तौर पर मंहत है और इनकी सिलेट की पाटी पर लोगो की भविष्यवाणी करने से यह पूरे देश मे प्रसिद्ध है। दूर दूर लोग अपना भविष्य जानने पंडोखर धाम पहुचते है।

वाइट - अंकित पाराशर पीड़ित व्यक्ति

वाइट - आरडी प्रजापति
एएसपी दतिया
Last Updated : Feb 5, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.