ETV Bharat / state

किसकी सरकार: भांडेर विधानसभा सीट पर ताल ठोक रहे हैं कुल 13 उम्मीदवार

भांडेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 21 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद अब चुनावी मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं.

kiski sarkar
किसकी सरकार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:04 AM IST

दतिया। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. भांडेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 में नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं.

Candidates election symbol
उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह

ये प्रत्याशी आजमा रहे है भांडेर से अपनी किस्मत

दतिया जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नाम वापसी के बाद जो 13 उम्मीदवार बचे हैं उनके चुनाव चिह्न और पार्टी इस प्रकार हैं

प्रत्याशी का नाम पार्टी चुनाव चिन्ह
फूल सिंह बरैयाइंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
रक्षा संतराम सरोनिया भारतीय जनता पार्टीकमल
महेन्द्र बौद्धबहुजन समाज पार्टी हाथी
अशोक पवार (बंशकार)समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा
रामदयाल प्रभाकर वंचित बहुजन आघाड़ीगैस सिलेंडर
उत्तम सिंह निर्दलीयअलमारी
ऊदल सिंह ठाकुरनिर्दलीय चाबी
चन्द्रभान सिंह निर्दलीयसेब
चन्द्रशेखर निर्दलीयएयर कंडीशनर
जगन्नाथ प्रसादनिर्दलीयडंबल्स
मोहर सिंह निर्दलीयऑटो-रिक्शा
रघुवीर रवि बंशकार निर्दलीयबल्ला
स्वदेश कुमारनिर्दलीयचप्पलें

मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रक्षा संतराम सरोनिया और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फूल सिंह बरैया के बीच माना जा रहा है. बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध भी पूरी ताकत के साथ चुनौती पेश कर रहे हैं.

दतिया। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. भांडेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 में नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं.

Candidates election symbol
उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह

ये प्रत्याशी आजमा रहे है भांडेर से अपनी किस्मत

दतिया जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नाम वापसी के बाद जो 13 उम्मीदवार बचे हैं उनके चुनाव चिह्न और पार्टी इस प्रकार हैं

प्रत्याशी का नाम पार्टी चुनाव चिन्ह
फूल सिंह बरैयाइंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
रक्षा संतराम सरोनिया भारतीय जनता पार्टीकमल
महेन्द्र बौद्धबहुजन समाज पार्टी हाथी
अशोक पवार (बंशकार)समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा
रामदयाल प्रभाकर वंचित बहुजन आघाड़ीगैस सिलेंडर
उत्तम सिंह निर्दलीयअलमारी
ऊदल सिंह ठाकुरनिर्दलीय चाबी
चन्द्रभान सिंह निर्दलीयसेब
चन्द्रशेखर निर्दलीयएयर कंडीशनर
जगन्नाथ प्रसादनिर्दलीयडंबल्स
मोहर सिंह निर्दलीयऑटो-रिक्शा
रघुवीर रवि बंशकार निर्दलीयबल्ला
स्वदेश कुमारनिर्दलीयचप्पलें

मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रक्षा संतराम सरोनिया और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फूल सिंह बरैया के बीच माना जा रहा है. बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध भी पूरी ताकत के साथ चुनौती पेश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.