दमोह। जबेरा थानांतर्गत ग्राम बंशीपुर और पारना में गुरुवार की सुबह अचानक बदले मौसम से क्षेत्र के कई गांवों में तेज बारिश हुई. जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा के पास ग्राम बंशीपुर में खेत की मेड़ पर खड़े सुरेंद्र की बिजली गिरने से मौत हो गई. दूसरी घटना ग्राम पारना में घटित हुई, जहां मुकेश नामक युवक अपनी ससुराल गया हुआ था, जहां खेत में बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
दोनों युवकों को तत्काल उपचार के लिए जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.