दमोह। पठानी मोहल्ला क्षेत्र में शनिवार सुबह तीन लोगों ने सरेआम एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. हत्या की वजह की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
आरोपियों ने चाकू से किया वार
सागर के गौरझामर का रहने वाला अमीन अपने मामा अब्दुल के साथ पिछले दो साल से दमोह में रह रहा था. शनिवार सुबह वह बाइक से गैस एजेंसी जा रहा था. तभी पठानी मोहल्ला के अजमेरी गेट के पास इरशाद, शकील और इमरान नाम के तीन युवकों ने उसके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया. जान बचाने के लिए वह बाइक छोड़कर एक दुकान में घुसने लगा तभी उन युवकों ने उसे पकड़कर बड़ी बेरहमी से उसकी छाती में चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
लोगों ने दो हत्यारों को पकड़ा
मृतक की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दो आरोपियों शकील और इमरान को पकड़ कर एक मकान में बंद कर दिया, जबकि तीसरा युवक इरशाद चकमा देकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह, कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
चम्बल में एक्टिव हुए हथियारबंद बदमाश: युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग से गांव को दहलाया
एक दिन पहले तलवार लेकर दहशत फैलाने का प्रयास
मृतक के मामा अब्दुल ने बताया कि उसका भांजा अमीन गैस एजेंसी में उसके साथ टंकी लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था. आरोपियों ने शुक्रवार रात को भी तलवार लेकर दहशत फैलाने का प्रयास किया था. आरोपियों ने हत्या क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आई है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (fearless criminals in damoh) (Youth killed by stabbing in Damoh)