दमोह। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के बाद मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की मदद से की जा रहा है. इसी कड़ी में श्योपुर जिले से मजदूरों को लाकर दमोह छोड़ दिया गया. जबकि इन मजदूरों को दमोह के अलावा दूसरे जिलों में भी जाना था. ऐसे हालात में दमोह जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था करके उन मजदूरों को उनके जिलों तक भेजने की व्यवस्था की है.
राजस्थान से श्योपुर जिले पहुंचे करीब 415 मजदूरों को बसों के जरिए से दमोह लाकर छोड़ दिया गया. जब जिला प्रशासन ने बस संचालकों से बात की तो पता चला कि उनको इन सभी मजदूरों के लिए यहां तक ही छोड़ने की अनुमति मिली है. इन मजदूरों में डिंडौरी, मंडला, शहडोल, कटनी सहित दूसरे जिलों के मजदूर शामिल हैं.
जिला मुख्यालय पहुंचे इन सभी मजदूरों के लिए यहां पहले भोजन की व्यवस्था की गई. तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया कि अभी तक जिले से करीब 450 मजदूरों को उनके जिलों में भेजा जा चुका है.