दमोह। जिले की जबेरा तहसील में हरदुआ सुम्मेर गांव में शनिवार को एक महिला खाना बनाते समय झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां महिला की स्थिति गम्भीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह हरदुआ सुम्मेर निवासी राधा बाई घर पर खाना बना रही थी, इसी दौरान वो आग की चपेट में आ गई. आग लगते ही राधा बाई की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राधा करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने हंड्रेड डायल और जबेरा पुलिस को इसकी सूचना दी.
महिला को स्थानीय वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया, जहां डॉ एसएस मौर्य द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जानकारी के अनुसार महिला गर्भवती थी.