ETV Bharat / state

News Damoh MP : पत्नी घंटों मोबाइल पर प्रेमी से बात करती है, परेशान युवक ने कीटनाशक पी लिया - परेशान युवक ने कीटनाशक पी लिया

दमोह शहर में देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालत ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. (Wife talks to lover on mobile for hours) (young man drank insecticide)

Wife talks to lover on mobile for hours
परेशान युवक ने कीटनाशक पी लिया
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:50 PM IST

दमोह। कभी-कभी पारिवारिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री हंसते खेलते परिवार को भी बर्बाद और तबाह कर देती है. ऐसा ही मामला देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ ग्राम से सामने आया है. यहां पर एक पत्नी द्वारा घंटों मोबाइल पर चैटिंग करने से त्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बताया जाता है कि युवक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. पारिवारिक जीवन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन कुछ ही दिनों बाद पत्नी अधिक समय तक ससुराल की बजाय अपने मायके में रहने लगी. साथ ही वह घंटों तक किसी व्यक्ति से बात करती थी.

पति ने रोका तो मायके चली गई : जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया. इसमें गंदे और अश्लील मैसेज देखकर वह भड़क उठा. पहले तो उसने अपनी पत्नी को समझाना चाहा, लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकतें बदस्तूर जारी रहीं. इससे परेशान होकर वह ससुराल गया और अपने ससुर से पत्नी की हरकतों की शिकायत की. ससुर ने बेटी को डांटने की बजाय दामाद को ही गालीगलौज कर उसका अपमान कर दिया.

Indore TI Suicide Case: मृतक के चल रहे थे दो अफेयर! तीसरी पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, महिला ASI भी कम नहीं

युवक की हालत खतरे से बाहर : इसके बाद दुखी होकर युवक ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया और अपना जीवन समाप्त करने का प्रयास किया. हालांकि परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टर ने शरीर से जहर बाहर निकाल दिया है. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. युवक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू की हरकतों के कारण ही उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बहू को बार-बार समझाया कि वह मोबाइल पर घंटों बात न करें लेकिन वह मानती ही नहीं है. ज्यादा टोका -टाकी करने पर वह महीनों महीनों के लिए मायके चली जाया करती थी. (Wife talks to lover on mobile for hours) (young man drank insecticide)

दमोह। कभी-कभी पारिवारिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री हंसते खेलते परिवार को भी बर्बाद और तबाह कर देती है. ऐसा ही मामला देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ ग्राम से सामने आया है. यहां पर एक पत्नी द्वारा घंटों मोबाइल पर चैटिंग करने से त्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बताया जाता है कि युवक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. पारिवारिक जीवन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन कुछ ही दिनों बाद पत्नी अधिक समय तक ससुराल की बजाय अपने मायके में रहने लगी. साथ ही वह घंटों तक किसी व्यक्ति से बात करती थी.

पति ने रोका तो मायके चली गई : जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया. इसमें गंदे और अश्लील मैसेज देखकर वह भड़क उठा. पहले तो उसने अपनी पत्नी को समझाना चाहा, लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकतें बदस्तूर जारी रहीं. इससे परेशान होकर वह ससुराल गया और अपने ससुर से पत्नी की हरकतों की शिकायत की. ससुर ने बेटी को डांटने की बजाय दामाद को ही गालीगलौज कर उसका अपमान कर दिया.

Indore TI Suicide Case: मृतक के चल रहे थे दो अफेयर! तीसरी पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, महिला ASI भी कम नहीं

युवक की हालत खतरे से बाहर : इसके बाद दुखी होकर युवक ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया और अपना जीवन समाप्त करने का प्रयास किया. हालांकि परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टर ने शरीर से जहर बाहर निकाल दिया है. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. युवक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू की हरकतों के कारण ही उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बहू को बार-बार समझाया कि वह मोबाइल पर घंटों बात न करें लेकिन वह मानती ही नहीं है. ज्यादा टोका -टाकी करने पर वह महीनों महीनों के लिए मायके चली जाया करती थी. (Wife talks to lover on mobile for hours) (young man drank insecticide)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.