ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर खाक - दमोह न्यूज

दमोह के बजरिया वार्ड के पास एक खेत में आग लगने से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया. वही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंची. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

damoh news
फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:58 PM IST

दमोह। शहर के बजरिया वार्ड के समीप एक खेत में भीषण आग लग गई. जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. करीब तीन से चार एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जल जाने से यहां पर खेती करने वाले किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग

बजरिया वार्ड के इन खेतों में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवा और तेज आग ने किसानों के सपनों को खाक कर दिया. प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अमला पहुंचा. लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी. वहीं आसपास फैले पानी की पाइप लाइन और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक कई एकड़ खेती में फसल का नुकसान हो चुका था.

आग बुझाते स्थानीय लोग
आग बुझाते स्थानीय लोग

मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद जब वे लोग सोए हुए थे, उसी दौरान अचानक खेतों में आग लगने की बात पता चली. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. यदि जल्दी से लोग मदद के लिए नहीं आते तो आग और भी फैल सकती थी, क्योंकि यहां पर कई एकड़ खेती पर फसलें रखी हुई है. वही केवल चार पांच एकड़ खेती की फसल का ही नुकसान हुआ है.

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का अमला तो मौके पर तत्काल ही पहुंच गया. लेकिन फायर ब्रिगेड यहां नहीं पहुंच सकी. जिस कारण से फसल की आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने ही अपने सीमित संसाधनों से ही आग पर काबू पाया. यदि स्थानीय लोग मशक्कत करके आग पर काबू नहीं पा पाते, तो आसपास करीब 25 एकड़ की खेती में आग पूरी तरह से फसल को खाक कर सकती थी.

दमोह। शहर के बजरिया वार्ड के समीप एक खेत में भीषण आग लग गई. जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. करीब तीन से चार एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जल जाने से यहां पर खेती करने वाले किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग

बजरिया वार्ड के इन खेतों में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवा और तेज आग ने किसानों के सपनों को खाक कर दिया. प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अमला पहुंचा. लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी. वहीं आसपास फैले पानी की पाइप लाइन और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक कई एकड़ खेती में फसल का नुकसान हो चुका था.

आग बुझाते स्थानीय लोग
आग बुझाते स्थानीय लोग

मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद जब वे लोग सोए हुए थे, उसी दौरान अचानक खेतों में आग लगने की बात पता चली. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. यदि जल्दी से लोग मदद के लिए नहीं आते तो आग और भी फैल सकती थी, क्योंकि यहां पर कई एकड़ खेती पर फसलें रखी हुई है. वही केवल चार पांच एकड़ खेती की फसल का ही नुकसान हुआ है.

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का अमला तो मौके पर तत्काल ही पहुंच गया. लेकिन फायर ब्रिगेड यहां नहीं पहुंच सकी. जिस कारण से फसल की आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने ही अपने सीमित संसाधनों से ही आग पर काबू पाया. यदि स्थानीय लोग मशक्कत करके आग पर काबू नहीं पा पाते, तो आसपास करीब 25 एकड़ की खेती में आग पूरी तरह से फसल को खाक कर सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.