ETV Bharat / state

POK में तिरंगा लहराने का है इंतजारः केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को जनजागरण विचार गोष्ठी में शामिल हुए, जहां उन्होंने लद्दाख में स्थित सैकड़ों साल पुराने बुद्ध मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की बात कही.

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:05 PM IST

दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

दमोह। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह प्रवास पर पहुंचे. जहां राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जनजागरण विचार गोष्ठी में उन्होंने शिरकत की, जहां अनुच्छेद-370 के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी.

दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
मंत्री ने कहा कि पुरानी गलतियों की वजह से आज पीओके पाकिस्तान के कब्जे में है, बीच में ऐसा मौका आया था, जब वह हमारा हो सकता था, लेकिन ये हो नहीं सका. हाल ही में जिस तरह अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी किया गया है, उसी तरह कब पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा बनेगा और कब पीओके में तिरंगा फहराया जाएगा, इसका इंतजार रहेगा.आगे उन्होंने कहा कि लद्दाख के करगिल सेक्टर में मौजूद भगवान बुद्ध की सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाओं को एएसआई के अंदर लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है, जिसके बाद यूनेस्को के विश्व धरोहर के रूप में संरक्षित करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.

दमोह। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह प्रवास पर पहुंचे. जहां राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जनजागरण विचार गोष्ठी में उन्होंने शिरकत की, जहां अनुच्छेद-370 के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी.

दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
मंत्री ने कहा कि पुरानी गलतियों की वजह से आज पीओके पाकिस्तान के कब्जे में है, बीच में ऐसा मौका आया था, जब वह हमारा हो सकता था, लेकिन ये हो नहीं सका. हाल ही में जिस तरह अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी किया गया है, उसी तरह कब पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा बनेगा और कब पीओके में तिरंगा फहराया जाएगा, इसका इंतजार रहेगा.आगे उन्होंने कहा कि लद्दाख के करगिल सेक्टर में मौजूद भगवान बुद्ध की सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाओं को एएसआई के अंदर लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है, जिसके बाद यूनेस्को के विश्व धरोहर के रूप में संरक्षित करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.
Intro:केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कहा पाक अधिकृत कश्मीर पर तिरंगा फहराने का है इंतजार

लद्दाख में मौजूद है भगवान बुद्ध की अनेक पहाड़ों पर उकेरी गई प्रतिमाएं यूनेस्को को भेजा जाएगा प्रस्ताव

दमोह. भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रवास के दौरान दमोह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धारा 370 पर आयोजित हुई एक गोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए धारा 370 के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी. प्रहलाद सिंह पटेल ने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा के फहराने का इंतजार है. इसके साथ ही लेह लद्दाख में उकेरी गई कई 100 साल पुरानी भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को भी नया स्थान मिलेगा.


Body:केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि पुरानी गलतियों की वजह से आज पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है. बीच में ऐसा मौका आया था जब वह हमारा हो सकता था. लेकिन यह हो नहीं सका. लेकिन अब जिस तरह से धारा 370 समाप्त हुई है. उसी तरह से हमें इंतजार रहेगा कि कब पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बनेगा. जो कि भारत के नक्शे में हमेशा ही वह स्थान पहले से ही शामिल है. कब पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा यह भी इंतजार होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक लद्दाख के कारगिल सेक्टर में मौजूद भगवान बुद्ध की कई 100 साल पुरानी प्रतिमाओं को जो अफगानिस्तान के बामियान की तरह उनको स्थान नहीं मिला है. उन्होंने एएसआईके अंडर में लाने के लिए प्रक्रिया की है, और अब इसके बाद यूनेस्को को विश्व धरोहर के रूप में संरक्षित करने के लिए प्रस्ताव जल्द ही भेजा जाएगा.

बाइट - प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री


Conclusion:केंद्रीय मंत्री ने धारा 370 के विषय में आयोजित की गई गोष्ठी के दौरान अनेक ऐसी ऐसी बातें बताई जो आगामी दिनों में देश के पर्यटन को लेकर लागू की जाएंगी. जिसमें लेह लद्दाख में मौजूद भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के विषय में भी प्रयास होंगे. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को भी इस दौरान जानकारी स्वरूप बताया.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.