ETV Bharat / state

रैक से आई यूरिया की बोरियां चढ़ी बारिश की भेंट, जिम्मेदार दे रहे ये दलील - Urea manure bags soaked in rain

पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दमोह में यूरिया की बोरियां बारिश की भेंट चढ़ गई. लेकिन अधिकारी दलील दे रहे है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Urea manure bags soaked in rain
बारिश की भेंट चढ़ा यूरिया
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:26 PM IST

दमोह । पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दमोह में यूरिया की बोरियां बारिश की भेंट चढ़ गई. लेकिन अधिकारी दलील दे रहे है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. सारी बोरिया तिरपाल से ढक कर रखी हुई थी जबिक वीडियो में बोरिया खुले में रखी नजर आ रही है.

बारिश की भेंट चढ़ा यूरिया

किसानों की मांग को देखते हुए इंडियन पोटाश लिमिटेड के द्वारा एक रैक दमोह में भेजी गई. लेकिन गुरुवार की रात हुई तेज बारिश से यह खाद भीग गई. बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह खाद पूरी रात भीग गया. वहीं सुबह होते ही रैक के खाली हो जाने के चलते खाद का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जाता रहा.

जब इस मामले पर विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही पर पर्दा डालते हुए कहा कि कोई खाद खराब नहीं होता , जो थोड़ा बहुत पानी लगा भी है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

दमोह । पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दमोह में यूरिया की बोरियां बारिश की भेंट चढ़ गई. लेकिन अधिकारी दलील दे रहे है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. सारी बोरिया तिरपाल से ढक कर रखी हुई थी जबिक वीडियो में बोरिया खुले में रखी नजर आ रही है.

बारिश की भेंट चढ़ा यूरिया

किसानों की मांग को देखते हुए इंडियन पोटाश लिमिटेड के द्वारा एक रैक दमोह में भेजी गई. लेकिन गुरुवार की रात हुई तेज बारिश से यह खाद भीग गई. बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह खाद पूरी रात भीग गया. वहीं सुबह होते ही रैक के खाली हो जाने के चलते खाद का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जाता रहा.

जब इस मामले पर विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही पर पर्दा डालते हुए कहा कि कोई खाद खराब नहीं होता , जो थोड़ा बहुत पानी लगा भी है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Intro:किसानों के लिए आई यूरिया की बोरियां रात में हुई पानी में गीली दिन में हुआ परिवहन

एक रैक को 2 दिन में परिवहन कर पाया विभाग रात में पानी गिरा नुकसान नहीं होने का दावा

Anchor. पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार के हालात है. वही दमोह में आवश्यकता के अनुसार एक रैक आ जाने के बाद उसका परिवहन कराए जा रहा है. एक रैक का परिवहन 1 दिन में पूरा नहीं होने के कारण रात में यह यूरिया बरसे पानी की भेंट चढ़ गया. यूरिया गीला हुआ, लेकिन अधिकारी कहते हैं की चिंता की कोई बात नहीं.


Body:Vo. दमोह जिले के किसानों की मांग को देखते हुए पूर्व के वर्षा अनुसार इस बार भी इंडियन पोटाश लिमिटेड के द्वारा एक रैक दमोह में भेजी गई. लेकिन गुरुवार की रात हुई तेज बारिश से यह खाद भीग गई. बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह खाद पूरी रात भीगती नजर आई. वहीं सुबह होते ही रैक के खाली हो जाने के चलते इस खाद का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जाता रहा. विभाग के अधिकारी कहते हैं कि पानी के कारण खाद का भीतरी हिस्सा सुरक्षित है. जबकि बारदाना खराब होने की बात अधिकारी कहते हैं.

बाइट - दीपक जैन सेल्स ऑफिसर


Conclusion:Vo. अधिकारी भले ही दावा करें लेकिन खेती के काम आने वाली खाद पानी में मिल कर के ही घुलती है. ऐसे में तेज बारिश के कारण खाद कैसे सुरक्षित रहेगी. वहीं अधिकारियों का यह मानना निश्चित ही लापरवाही को छुपाने का तरीका कहा जा सकता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.