ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रंग महल पैलेस का किया निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ऐतिहासिक धरोहर रंग महल पैलेस का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस प्राचीन धरोहर को विकसित करने की जरूरत है ताकि इस धरोहर की संस्कृति को बचाया जा सके साथ ही पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

Union Minister Prahlada Singh Patel inspects Rang Mahal Palace in damoh
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रंग महल पैलेस का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:44 PM IST

दमोह । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को नगर का प्रसिद्व ऐतिहासिक रंग महल पैलेस का निरीक्षण किया. प्राचीन धरोहर को देखते हुए मंत्री ने कहा कि मडियादों एवं हटा में बनी ये इमारतें बता रही है कि ये क्षेत्र हर प्रकार से सक्षम रहा है, धन वैभव हो या युद्व के लिए कौशल सैनिक, आज वर्तमान में जो धरोहर हम देख रहे हैं. इस धरोहर को बचाने एवं इसका जीणोद्वार करके विकसित किया जायेगा, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक पर्याटक भी इस ओर आकर्षित हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की एक टीम निरंतर कार्य कर रही है, विकास की हर संभावना को तलाशा जा रहा है,रंग महल फिर नए रंग में नजर आएगा.

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रंग महल पैलेस का किया निरीक्षण

ये रही है रंग महल पैलेस की खासियत

पुरातत्‍व विभाग के सीईओ राहुल तिवारी ने रंग महल पैलेस की विशेषताओं के बारे में बताया कि यहां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक हमेशा सूर्य की किरण से उजाला रहता है, प्राचीन काल में यहां बीचो-बीच बने मंच पर लोक कला के कार्यक्रम आयोजित होते थे, सुरक्षा के लिए चारों ओर दो पहरा दीवार है. साथ ही खंड बने हुए थे जो दूर से भी आने वालों को देख सकते थे, पास ही में बना रानी महल में जो झरोखा है, उससे यहां से निकलने वाली नदी का पूरा सौंदर्य को देखा जा सकता है, भविष्‍य में इसके आस-पास पार्क, इसके जो हिस्‍से टूट या गिर गये उनका कार्य किया जायेगा.

दमोह । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को नगर का प्रसिद्व ऐतिहासिक रंग महल पैलेस का निरीक्षण किया. प्राचीन धरोहर को देखते हुए मंत्री ने कहा कि मडियादों एवं हटा में बनी ये इमारतें बता रही है कि ये क्षेत्र हर प्रकार से सक्षम रहा है, धन वैभव हो या युद्व के लिए कौशल सैनिक, आज वर्तमान में जो धरोहर हम देख रहे हैं. इस धरोहर को बचाने एवं इसका जीणोद्वार करके विकसित किया जायेगा, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक पर्याटक भी इस ओर आकर्षित हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की एक टीम निरंतर कार्य कर रही है, विकास की हर संभावना को तलाशा जा रहा है,रंग महल फिर नए रंग में नजर आएगा.

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रंग महल पैलेस का किया निरीक्षण

ये रही है रंग महल पैलेस की खासियत

पुरातत्‍व विभाग के सीईओ राहुल तिवारी ने रंग महल पैलेस की विशेषताओं के बारे में बताया कि यहां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक हमेशा सूर्य की किरण से उजाला रहता है, प्राचीन काल में यहां बीचो-बीच बने मंच पर लोक कला के कार्यक्रम आयोजित होते थे, सुरक्षा के लिए चारों ओर दो पहरा दीवार है. साथ ही खंड बने हुए थे जो दूर से भी आने वालों को देख सकते थे, पास ही में बना रानी महल में जो झरोखा है, उससे यहां से निकलने वाली नदी का पूरा सौंदर्य को देखा जा सकता है, भविष्‍य में इसके आस-पास पार्क, इसके जो हिस्‍से टूट या गिर गये उनका कार्य किया जायेगा.

Intro:हटा और मडियादों का गौरवशाली इतिहास रहा है- प्रहलाद पटैल
केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री ने देखी ऐतिहासिक धरोहर
नए रंग में नजर आएगा हटा का रंग महल

एंकर/- क्षेत्रीय सांसद एवं भारत सरकार के मंत्रीमण्‍डल में पर्याटन एवं संस्‍कृति राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र् प्रभार प्रहलाद पटैल ने शनिवार को नगर का प्रसिद्व ऐतिहासिक रंगमहल पैलेस किला का निरीक्षण किया, प्राचीन धरोहर को देखते हुए मंत्री ने कहा कि मडियादों एवं हटा में बनी ये इमारतें बता रही है कि यह क्षेत्र् हर प्रकार से सक्षम रहा है, धन वैभव हो या युद्व के लिए कौशल सैनिक, आज वर्तमान में जो धरोहर हम देख रहे है इस धरोहर को प्रणाम करते हुए इसे बचाने एवं इसका जीणोद्वार करके हर संभव संरक्षित, सुरक्षित एवं विकसित किया जायेगा, इसके बारे में अधिक से अधिक लोग जाने समझे आमजन, पर्याटक भी इस ओर आकर्षित हो ऐसे कार्य किये जायेगें, इसके लिए विभाग की एक टीम निरंतर कार्य कर रही है, विकास की हर संभावना को तलाशा जा रहा है,रंग महल फिर नए रंग में नजर आएगा

Body:विओ/- रंगमहल पैलेस भ्रमण के दौरान पुरातत्‍व विभाग के सीईओ राहुल तिवारी ने रंग महल पैलेस की विशेषताओं को बताते हुए बताया कि यहां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक सदैव सूर्य की किरण से उजाला रहता है, प्राचीन काल में यहां बीचोबीच बने मंच पर लोक कला के कार्यक्रम आयोजित होते थे, सुरक्षा के लिए चारों ओर दो स्‍तर पर पहरा दीवार है एवं खण्‍ड बने हुए थे जो दूर से भी आने वालों को देख सकते थे, पास ही में बना रानी महल में जो झरोखा है, उससे यहां से निकलने वाली नदी का पूरा सौन्‍दर्य को देखा जा सकता है, भविष्‍य में इसके आस पास पार्क, इसके जो हिस्‍से टूट या गिर गये उनका कार्य ि‍कया जायेगा,
         
Conclusion:विओ/- दौरे के दौरान क्षेत्रीय विधायक पीएल तंतुवाय एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष शिवचरण पटैल ने सिलापरी गांव में चट्टानों पर उभरे शैलचित्र् को संरक्षण देने व यहां से निकलने वाले जल प्रपात को बारामासी बनाने के लिए एक पत्र् मंत्री को सौपा तो वहां उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में सिलापरी गांव को सर्वे किया गया, शीघ्र की इसकी रिपोर्ट विभाग सौपेगा और कार्य किये जायेगें।
बाईट /- केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह।
रिपोर्ट/- आकिब खान हटा।
Last Updated : Feb 8, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.