दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर दमोह पहुंचे. पटेल ने भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि, मीडिया के माध्यम से उनको इसकी जानकारी लगती है, 'मैं भाजपा में आने वाले सभी विधायकों को शुभकामनाएं देता हूं'. साथ ही उन्होंने राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस को अपने विधायकों को संभालना चाहिए.
बुंदेलखंड के कई कांग्रेसी विधायकों के संपर्क में होने के सवाल पर पटेल ने कहा कि, 'यह अनुमान गलत लगाया जा रहा है. मेरे संपर्क में कोई भी विधायक नहीं है'. राजस्थान की तात्कालिक परिस्थिति के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, राजस्थान कांग्रेस को अपनी आंतरिक लड़ाई का ठीकरा भाजपा पर नहीं फोड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि, कांग्रेस को अपने लोगों को संभालना चाहिए. ये उनकी निजी सलाह है.