ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों से मिले, दिया मदद का भरोसा

author img

By

Published : May 29, 2021, 7:40 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:08 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना काल में अनाथ हो चुके बच्चों से मिलने हटा पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना का प्रमाण पत्र भेंट किए. निराश्रित बच्चों से मिलकर सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Union minister Prahlada Patel arrived to meet the orphaned children
अनाथ हुए बच्चों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार की दोपहर हटा के शास्त्री वार्ड स्थित लक्ष्मी पटेल के घर पहुंचे. और उन बच्चों से मिले जो कोरोना काल में अनाथ हो गए. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने उनके आवास पर जाकर उनसे संपर्क किया. और उन्हें शिवराज सरकार की योजना का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि घटना दुखद है. उसे भूलकर ही अपने भविष्य का ध्यान रखना, ऐसे समय में सूबे के मुख्यमंत्री ने सीधे मदद करने की योजना बनाई है. बच्चों से मिलकर कहा कि आप सभी को उज्जवल भविष्य चुनने में प्रदेश की सरकार हर संभव सहयोग करेगी.

अनाथ हुए बच्चों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
  • बालिग होने तक 5 हजार रुपए तक आर्थिक मदद

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश की जवाबदारी हाथ में ली है, जिन्होंने कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खोया है. ऐसे बच्चों को बालिग होने तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह, 21 वर्ष की आयु तक खाद्यान्न और शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की है. उन्होंने मृतक चंदू के नाबालिग पुत्र पुत्री और बृद्ध पिता को दिलासा देकर सरकार से मदद का भरोसा दिया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक डॉ. विजय सिंह राजपूत, एसडीएम गगन बिसेन, एसडीओपी भावना दांगी, सीएमओ बीडी करतौलिया, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार की दोपहर हटा के शास्त्री वार्ड स्थित लक्ष्मी पटेल के घर पहुंचे. और उन बच्चों से मिले जो कोरोना काल में अनाथ हो गए. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने उनके आवास पर जाकर उनसे संपर्क किया. और उन्हें शिवराज सरकार की योजना का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि घटना दुखद है. उसे भूलकर ही अपने भविष्य का ध्यान रखना, ऐसे समय में सूबे के मुख्यमंत्री ने सीधे मदद करने की योजना बनाई है. बच्चों से मिलकर कहा कि आप सभी को उज्जवल भविष्य चुनने में प्रदेश की सरकार हर संभव सहयोग करेगी.

अनाथ हुए बच्चों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
  • बालिग होने तक 5 हजार रुपए तक आर्थिक मदद

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश की जवाबदारी हाथ में ली है, जिन्होंने कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खोया है. ऐसे बच्चों को बालिग होने तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह, 21 वर्ष की आयु तक खाद्यान्न और शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की है. उन्होंने मृतक चंदू के नाबालिग पुत्र पुत्री और बृद्ध पिता को दिलासा देकर सरकार से मदद का भरोसा दिया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक डॉ. विजय सिंह राजपूत, एसडीएम गगन बिसेन, एसडीओपी भावना दांगी, सीएमओ बीडी करतौलिया, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.