दमोह । केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने हटा ब्लाक के हिनोता और गैसाबाद ग्राम पंचायत में बनी नई गौशालाओं का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं सहित जिला कलेक्टर और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री पटेल ने यहां गायों को चारा खिलाया, साथ ही इन गौशालाओं को स्व-सहायता समूहों के जरिए संचालन होने पर मंत्री पटेल ने खुशी जाहिर की है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वावलंबी भारत और गौशालाओं के जरिए गायों की सेवा कर देश की संस्कृति को बनाए रखने की अपील की है.
मंत्री ने ग्रामीण अंचलों में गोवंश के लिए भूसा के लिए नरवाई बचाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि, गोवंश को खाने की परेशानी नहीं होनी चाहिए और आवारा मवेशियों को गौशालाओं तक पहुंचाकर सेवाधर्म का पालन करें. गौशाला के शुभारंभ के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने स्वावलंबी बनने का संदेश भी दिया.
इस दौरान बड़ी तादात में स्थानीय लोगों ने गौशाला के जरिए गौ- सेवा का संकल्प भी लिया है. बता दें कि, जिले में बड़ी तादात में आवारा गायों को खाने की परेशानी से जूझना पड़ता है. कई गायों की मौत पॉलीथिन खाने के चलते हो जाती है, ऐसे में गौशाला के निर्माण से आवारा गायों को एक सहारा मिला है.