दमोह। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय प्रवास के दौरान दमोह पहुंचे, जहां पर वे गोंड समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने समाज के प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लिया साथ ही गोंड समाज की विभिन्न मांगों को लेकर उच्च स्तरीय वार्तालाप कर समाधान की बात कही.
दमोह की कृषि उपज मंडी परिसर में गोंड समाज के प्रांतीय अधिवेशन एवं युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. लगातार तीसरे वर्ष प्रदेश में होने वाले इस आयोजन के लिए इस बार दमोह को चुना गया था. दमोह की समितियों के द्वारा ये आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहे. इस दौरान समाज की स्मारिका का भी विमोचन किया गया. गोंड भाषा को संविधान में शामिल किए जाने की मांग भी रखी गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने गोंड समाज की मांगों को ध्यान में रखते हुए, उनका समाधान करने की बात कही.
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री करीब 6 घंटे तक दमोह में रहे और अधिकतम समय वे कार्यक्रम में ही शिरकत करते रहे. शाम को कार्यक्रम का समापन हुआ. आगामी दिनों में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन करने की घोषणा भी की गई.