ETV Bharat / state

दमोह: दमोह लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, आज आएंगें नतीजे - लोकसभा चुनाव 2019

दमोह संसदीय सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी से पूर्व मंत्री प्रहलाद पटेल मैदान में है तो वहीं कांग्रेस से प्रताप लोधी तो वहीं बसपा से जित्तू खरे ने मैदान में उतर कर मुकाबले को कड़ा बना दिया है.

damoh
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:12 AM IST

दमोह। बुंदेलखंड की दमोह संसदीय सीट सालों से हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कारण यह सीट एक बार फिर हाई प्रोफाइल हो गई है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है. लेकिन बसपा ने बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे को प्रत्याशी बनाकर सीट पर होने वाले मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

दमोह संसदीय सीट पर कड़ा मुकाबला

दमोह संसदीय सीट 3 जिलों की 8 विधानसभाओं को मिलाकर बनी है. इस सीट में दमोह जिले की चार विधानसभा आती है. जिनमें दमोह हटा जबेरा और पथरिया शामिल है. वही सागर जिले की देवरी रहली और बंडा विधानसभा दमोह संसदीय सीट में शामिल है. वही छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा भी दमोह संसदीय सीट का अंग है. करीब 17 लाख 68 हजार 171 मतदाताओं वाली सीट पर 65.82% मतदान हुआ था, जिसमें 11 लाख 63 हजार 801 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दमोह संसदीय सीट का परिणाम गुरुवार को आ रहा है. ऐसे हालात में दमोह संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रहलाद पटेल भी अपने बंगले पर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह अपने गांव में लोगों के बीच चुनावी चर्चा में व्यस्त हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी जित्तू खरे भी अब अपने बुंदेली लोकगीतों के माध्यम से लोगों को रिझाने में जुटे है. लेकिन 23 को होने वाले चुनाव परिणान आने के बाद ही यह तय हो पाएंगा कि दमोह का ताज किसके सिर पर होगा.

दमोह। बुंदेलखंड की दमोह संसदीय सीट सालों से हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कारण यह सीट एक बार फिर हाई प्रोफाइल हो गई है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है. लेकिन बसपा ने बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे को प्रत्याशी बनाकर सीट पर होने वाले मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

दमोह संसदीय सीट पर कड़ा मुकाबला

दमोह संसदीय सीट 3 जिलों की 8 विधानसभाओं को मिलाकर बनी है. इस सीट में दमोह जिले की चार विधानसभा आती है. जिनमें दमोह हटा जबेरा और पथरिया शामिल है. वही सागर जिले की देवरी रहली और बंडा विधानसभा दमोह संसदीय सीट में शामिल है. वही छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा भी दमोह संसदीय सीट का अंग है. करीब 17 लाख 68 हजार 171 मतदाताओं वाली सीट पर 65.82% मतदान हुआ था, जिसमें 11 लाख 63 हजार 801 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दमोह संसदीय सीट का परिणाम गुरुवार को आ रहा है. ऐसे हालात में दमोह संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रहलाद पटेल भी अपने बंगले पर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह अपने गांव में लोगों के बीच चुनावी चर्चा में व्यस्त हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी जित्तू खरे भी अब अपने बुंदेली लोकगीतों के माध्यम से लोगों को रिझाने में जुटे है. लेकिन 23 को होने वाले चुनाव परिणान आने के बाद ही यह तय हो पाएंगा कि दमोह का ताज किसके सिर पर होगा.

Intro:दमोह संसदीय सीट से वॉक थ्रू

भाजपा के कद्दावर नेता वर्तमान दमोह सांसद प्रहलाद पटेल का है कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह से मुकाबला

बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे चुनाव को बना रहे त्रिकोणी

Anchor. बुंदेलखंड की दमोह संसदीय सीट अनेक वर्षों से हाई प्रोफाइल सीट रही है. वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कारण यह सीट एक बार फिर हाई प्रोफाइल है. साथ ही पूरे प्रदेश में चर्चाओं की केंद्र भी है. यहां पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे को अपना प्रत्याशी बनाकर मामले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास जरूर किया है.


Body:Vo. दमोह संसदीय सीट 3 जिलों की 8 विधानसभाओं को मिलाकर बनी है. इस संसदीय सीट में दमोह जिले की चार विधानसभा आती है. जिनमें दमोह हटा जबेरा एवं पथरिया शामिल है. वही सागर जिले की देवरी रहली एवम बंडा विधानसभा दमोह संसदीय सीट में शामिल है. वही छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा भी दमोह संसदीय सीट का अंग है. करीब 17 लाख 68 हजार 171 मतदाताओं वाली सीट पर करीब 65.82% मतदान हुआ था, जहां पर 11 लाख 63 हजार 801 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं अब इस मतदान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर मुकाबला टक्कर का तो है. लेकिन वर्तमान सांसद भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल इस सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज कराएंगे. लेकिन परिणाम तो ईवीएम में कैद हैं और ईवीएम के खुलने के बाद ही सही परिणाम सामने आएंगे.


Conclusion:Vo. दमोह संसदीय सीट का परिणाम गुरुवार को आ रहा है. ऐसे हालात में दमोह संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रहलाद पटेल भी अपने बंगले पर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह अपने गांव में लोगों के बीच चुनावी चर्चा में व्यस्त रहे हैं. इसके अलावा त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाले जित्तू खरे भी अब अपने बुंदेली लोकगीतों के माध्यम से लोगों को रिझाने के लिए कार्य करने में जुटे हुए थे. लेकिन अब चुनाव परिणाम को लेकर प्रमुख तीन प्रत्याशियों में धड़कनें तेज है देखना यह है कि परिणाम क्या सामने आता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.