ETV Bharat / state

Panchayat Election MP 2022: दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला, दोनों दलों में 3-3 दावेदार

पंचायती राज के तीनों चरण संपन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए लोगों ने दावेदारी शुरू कर दी है. लेकिन अभी असमंजस बना हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों दलों से तीन-तीन दावेदार सामने आ रहे हैं. (Tough contest for Damoh District Panchayat) (Three contenders in both parties)

Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 2:24 PM IST

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तीनों चरण संपन्न हो चुके हैं. निर्वाचित जिला प्रतिनिधियों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. अभी तक जो रुझान निकल कर सामने आए हैं, उसके मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार ही यह तय करेंगे कि जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर होगा. पूरे निर्वाचन में सबसे खास बात यह है कि ओबीसी के सदस्य ही जिला पंचायत अध्यक्ष तय करेंगे, क्योंकि अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है.

ये उम्मीदवार चुने गए : प्राप्त रुझानों के मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 1 बांसा से लक्ष्मी बाई (एससी) बीजेपी, अभाना से दृगपाल लोधी (ओबीसी) निर्दलीय, टिकरी बुजुर्ग से रीना रानी (ओबीसी) बीजेपी, सदगुवां से रंजीता पटेल (ओबीसी) कांग्रेस, किशनगंज से अशोकरानी अहिरवार (एससी) कांग्रेस, क्षेत्र क्रमांक 7 हर्रई से जानकी लोधी ( सामान्य) बीजेपी, मड़ियादो से अभिषेक जैन (सामान्य) टीएसएम, मनीष तंतुवाय बीजेपी, कुम्हारी से चंदन सिंह ( सामान्य) निर्दलीय, बनगांव से उर्मिला पटेल ( सामान्य) बीजेपी, मगरोन से मंजू देवलिया (सामान्य) निर्दलीय, केरबना से विनीता लोधी (ओबीसी) कांग्रेस, नोहटा से जमुना देशराज सिंह (ओबीसी) कांग्रेस, जबेरा से रजनी ठाकुर ( एसटी) कांग्रेस से निर्वाचित हुई हैं. हालांकि इन सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अभी प्रमाण पत्र मिलना बाकी हैं.

Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला

कहां फंसा पेच : जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव इतना आसान भी नहीं है, जितना लोग समझ रहे हैं. जिस मड़ियादो क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा की थी, वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. यहां से टीएसएम समर्थक अभिषेक जैन विजयी हुए हैं. ऐसे ही कुम्हारी क्षेत्र से निर्वाचित हुए चंदन सिंह पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह के सगे भाई हैं. उन्होंने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल की पुत्र वधु प्रियंका पटेल को शिकस्त दी है, लेकिन चंदन सिंह स्वयं किसी दल से अपने आपको उम्मीदवार नहीं मानते, वह निर्दलीय हैं. ऐसे में उनका वोट कहां जाएगा, कहना मुश्किल है. इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 2 अभाना से निर्वाचित दृगपाल लोधी को मलैया गुट का माना जाता है. इसलिए उनके टीएसएम प्रत्याशी होने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन उनका वोट भी कहा जाएगा, यह भी अनिश्चित है.

Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला

MP Panchayat Election: प्रदेश का एक ऐसा भी गांव, जिसका विधायक नहीं जानते नाम! जानें क्या हैं मामला

कौन -कौन हैं दावेदार : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों से तीन- तीन उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस से रंजीता गौरव पटेल, विनीता बृजेंद्र सिंह लोधी तथा जमुना देशराज सिंह प्रबल दावेदार हैं. इनमें जमुना देशराज के पक्ष में ज्यादा सदस्य हैं तो दूसरी ओर भाजपा से पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह की पत्नी जानकी लोधी, उर्मिला पटेल तथा रीना रानी अध्यक्ष पद की दावेदार हैं. दोनों ही दलों के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारों आम सहमति बनाना तथा अन्य सदस्यों के बीच एक राय बनाना कठिन है. ऐसे में कौन अध्यक्ष बनेगा कहना मुश्किल है. (Tough contest for Damoh District Panchayat) (Three contenders in both parties)

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तीनों चरण संपन्न हो चुके हैं. निर्वाचित जिला प्रतिनिधियों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. अभी तक जो रुझान निकल कर सामने आए हैं, उसके मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार ही यह तय करेंगे कि जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर होगा. पूरे निर्वाचन में सबसे खास बात यह है कि ओबीसी के सदस्य ही जिला पंचायत अध्यक्ष तय करेंगे, क्योंकि अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है.

ये उम्मीदवार चुने गए : प्राप्त रुझानों के मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 1 बांसा से लक्ष्मी बाई (एससी) बीजेपी, अभाना से दृगपाल लोधी (ओबीसी) निर्दलीय, टिकरी बुजुर्ग से रीना रानी (ओबीसी) बीजेपी, सदगुवां से रंजीता पटेल (ओबीसी) कांग्रेस, किशनगंज से अशोकरानी अहिरवार (एससी) कांग्रेस, क्षेत्र क्रमांक 7 हर्रई से जानकी लोधी ( सामान्य) बीजेपी, मड़ियादो से अभिषेक जैन (सामान्य) टीएसएम, मनीष तंतुवाय बीजेपी, कुम्हारी से चंदन सिंह ( सामान्य) निर्दलीय, बनगांव से उर्मिला पटेल ( सामान्य) बीजेपी, मगरोन से मंजू देवलिया (सामान्य) निर्दलीय, केरबना से विनीता लोधी (ओबीसी) कांग्रेस, नोहटा से जमुना देशराज सिंह (ओबीसी) कांग्रेस, जबेरा से रजनी ठाकुर ( एसटी) कांग्रेस से निर्वाचित हुई हैं. हालांकि इन सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अभी प्रमाण पत्र मिलना बाकी हैं.

Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला

कहां फंसा पेच : जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव इतना आसान भी नहीं है, जितना लोग समझ रहे हैं. जिस मड़ियादो क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा की थी, वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. यहां से टीएसएम समर्थक अभिषेक जैन विजयी हुए हैं. ऐसे ही कुम्हारी क्षेत्र से निर्वाचित हुए चंदन सिंह पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह के सगे भाई हैं. उन्होंने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल की पुत्र वधु प्रियंका पटेल को शिकस्त दी है, लेकिन चंदन सिंह स्वयं किसी दल से अपने आपको उम्मीदवार नहीं मानते, वह निर्दलीय हैं. ऐसे में उनका वोट कहां जाएगा, कहना मुश्किल है. इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 2 अभाना से निर्वाचित दृगपाल लोधी को मलैया गुट का माना जाता है. इसलिए उनके टीएसएम प्रत्याशी होने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन उनका वोट भी कहा जाएगा, यह भी अनिश्चित है.

Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला
Claim for Damoh District Panchayat President
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कड़ा मुकाबला

MP Panchayat Election: प्रदेश का एक ऐसा भी गांव, जिसका विधायक नहीं जानते नाम! जानें क्या हैं मामला

कौन -कौन हैं दावेदार : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों से तीन- तीन उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस से रंजीता गौरव पटेल, विनीता बृजेंद्र सिंह लोधी तथा जमुना देशराज सिंह प्रबल दावेदार हैं. इनमें जमुना देशराज के पक्ष में ज्यादा सदस्य हैं तो दूसरी ओर भाजपा से पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह की पत्नी जानकी लोधी, उर्मिला पटेल तथा रीना रानी अध्यक्ष पद की दावेदार हैं. दोनों ही दलों के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारों आम सहमति बनाना तथा अन्य सदस्यों के बीच एक राय बनाना कठिन है. ऐसे में कौन अध्यक्ष बनेगा कहना मुश्किल है. (Tough contest for Damoh District Panchayat) (Three contenders in both parties)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.