दमोह। दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए कल चुनाव होना है जिसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. मतदान केंद्रों पर भी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर आज मतदान दल पहुंचेंगे.
प्रदेश की कुछ लोकसभा सीट पर कल चुनाव होना है. दमोह संसदीय सीट पर मतदान को लेकर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. संसदीय क्षेत्र की सीमाओं को सील करने का काम भी जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से एफएसटी और एसएसटी टीम के माध्यम से कराया गया है. पुलिस अधीक्षक के माध्यम से केंद्रीय बल की टुकड़ियों को सभी मतदान केंद्रों पर मुस्तैद किया गया है.
निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. जिससे लोक सभा निर्वाचन संपन्न हो सके. इसके साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने एवं डर से बचाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक दमोह संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते प्रशासन की ओर से जहां प्रत्याशियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं चुनाव को अच्छी तरह से संपन्न कराने के लिए भी पूरी तरह से अधिकारी को लगाया गया है.