दमोह। दमोह जिले की बांदकपुर चौकी में पदस्थ हवलदार भगवानदास दहिया लगातार 15 सालों से जल में योग क्रियाएं करते आ रहे हैं, इनका योग तब लोगों के सामने आया, जब केंद्र की मोदी सरकार ने योग को नई पहचान दिलाई और पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाने लगा. जहां लोग जमीन पर योग क्रियाएं करते हैं, तो वहीं ये पुलिसकर्मी पानी में योगाभ्यास करता है.
पानी में उतरते ही, यह पुलिसकर्मी फूल की तरह तैरता रहता है. भगवानदास दहिया का कहना है कि, उसका वजन करीब 100 किलो यानी 1 क्विंटल है. इसके बावजूद वो पानी में बिना किसी परेशानी के योग की क्रियाएं कर लेता है. इसने यह योग की क्रियाएं प्रयागराज, उज्जैन कुंभ, नर्मदा, भेड़ाघाट सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर भी किए हैं, जहां पर उसे सराहना भी मिली है, तो वहीं इस पुलिसकर्मी को वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस पुलिसकर्मी की योग की क्रियाएं कई मायने में खास हैं, यह भगवानदास पानी में करीब ढाई घंटे तक योग करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.