ETV Bharat / state

34 साल से इस मंदिर में जल रही है अखण्ड ज्योति, नवरात्र में लगती है भक्तों की भीड़

शहर के खेजरा खेर मंदिर में 34 साल से अखण्ड ज्योति जल रही है. इस मंदिर की मान्यता है कि माता रानी के पास रखा डंडा 9 बार पीठ में मारने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:46 AM IST

खेजरा खेर मंदिर

दमोह। चैत्र नवरात्र जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है. चारों ओर देवी की भक्ति में लोग सराबोर नजर आ रहे हैं. माता के जयकारे की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. कई लोग पूरे नवरात्र में व्रत रखकर माता की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा त्योहार है. शहर से कुछ दूर खेजरा खेर मंदिर भी है, जहां मां दुर्गा विराजमान हैं. यह मंदिर करीब 34 साल पुराना है.

खेजरा खेर मंदिर


जानकारों की मानें तो पथरिया में इस मंदिर की नींव एक ज्योत जलाकर रखी गयी थी. करीब 34 साल पहले 1984 में ग्राम बोतरायी के पंडित बिहारी पंडित द्वारा इस ज्योत को प्रज्ज्वलित किया गया था. मान्यता है कि ज्योत के दर्शन मात्र से लोगों के काम बन जाते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले वहां लकड़ी की झोंपड़ी बनाई गई थी, जो कई बार कुछ लोगों द्वारा गिरा दी गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर कुछ भक्तों की मदद से यहां ज्योत के लिये एक कमरा बनाया गया, उसमें आज भी ज्योति जलती है.


पंडित ने बताया कि माता रानी के पास रखा डंडा 9 बार पीठ में मारने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योत की देखरेख पंडित द्वारा ही की जाती है. इस मंदिर के निर्माण काल से ही यह ज्योति आज भी जल रही है. यह ज्योति ही इस मंदिर की आस्था का केंद्र है. नवरात्रि के दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

दमोह। चैत्र नवरात्र जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है. चारों ओर देवी की भक्ति में लोग सराबोर नजर आ रहे हैं. माता के जयकारे की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. कई लोग पूरे नवरात्र में व्रत रखकर माता की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा त्योहार है. शहर से कुछ दूर खेजरा खेर मंदिर भी है, जहां मां दुर्गा विराजमान हैं. यह मंदिर करीब 34 साल पुराना है.

खेजरा खेर मंदिर


जानकारों की मानें तो पथरिया में इस मंदिर की नींव एक ज्योत जलाकर रखी गयी थी. करीब 34 साल पहले 1984 में ग्राम बोतरायी के पंडित बिहारी पंडित द्वारा इस ज्योत को प्रज्ज्वलित किया गया था. मान्यता है कि ज्योत के दर्शन मात्र से लोगों के काम बन जाते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले वहां लकड़ी की झोंपड़ी बनाई गई थी, जो कई बार कुछ लोगों द्वारा गिरा दी गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर कुछ भक्तों की मदद से यहां ज्योत के लिये एक कमरा बनाया गया, उसमें आज भी ज्योति जलती है.


पंडित ने बताया कि माता रानी के पास रखा डंडा 9 बार पीठ में मारने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योत की देखरेख पंडित द्वारा ही की जाती है. इस मंदिर के निर्माण काल से ही यह ज्योति आज भी जल रही है. यह ज्योति ही इस मंदिर की आस्था का केंद्र है. नवरात्रि के दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

Intro:34 साल से लगातार जल रही अखण्ड ज्योति

देखने मात्र से बनते हैं बिगड़े काम

नवरात्र में लगती है भक्तो की भीड़

पथरिया. चैत्र नवरात्र ओर हिन्दू नववर्ष के आरम्भ से ही नगर में मैया के जयकारे की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. नगर में सभी वर्ग के लोग धर्मप्रेमी बंधु अपनी अपनी स्वेच्छा से व्रत भी रखे हुए हैं।कई लोग 9 दिन मौन रखे हैं तो कोई केवल जल ग्रहण करके माता को खुश करने में है. नवरात्र हिन्दू धर्म मे एक बहुत बड़ा त्योहार है नगर से एक किलोमीटर दूर खेजरा खेर मंदिर है जहाँ दुर्गा माँ विराजमान हैं यह मंदिर बाहुत पुराना मंदिर माना जाता है.
Body:Vo. पथरिया में इस मंदिर की नींव एक जोत जला कर रखी गयी थी. करीब 34 साल पहले 1984 में ग्राम बोतरायी के पंडित बिहारी पंडित द्वारा इस जोत को प्रज्वलित किया गया. जिसकी मान्यता है कि जोत के दर्शन मात्र से लाखों काम वन जाते हैं.
पंडित जी ने बताया पहले हमने यहाँ लकड़ी की झोपड़ी बनाई जो कई बार कुछ लोगो द्वारा गिरा दी गयी. लेकिन हमने हार नही मानी फिर कुछ भक्तो द्वारा यहाँ जोत के लिये एक कमरा बनाया गया उसमे आज भी जोत जली हुई है. बीना ओर खुरई के भक्तों द्वारा किया गया दान जिसकी मदद से मंदिर बन सका. 30 साल पहले कलेक्टर ने लगवाया नल जिसका पानी आज तक नही जाता.
पंडित जी ने बताया कि माता रानी के पास रखा डंडा 9 बार पीठ में मारने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। जोत की देखरेख पंडित जी द्वारा ही कि जाती है.

बाइट मंदिर के पंडित जीConclusion:Vo. इस मंदिर के निर्माण काल से ही यह ज्योति आज भी जल रही है. यह ज्योति ही इस मंदिर की आस्था का केंद्र है. यहां के पंडित जी मानते हैं कि यहां विराजमान माता के चरणों में जल रही जोत ही लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. नवरात्रि के दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है. पथरिया के साथ दमोह जिले एवं आसपास के जिलों से भी लोग यहां पर आकर माता रानी का दर्शन कर धर्म लाभ लेते हैं.

राहुल सेन ईटीवी भारत पथरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.