दमोह। दमोह के जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन ने टीवी लगवा कर उसके माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को रोगों की जानकारी देने के लिए नया प्रयोग शुरू किया है. फिलहाल ये प्रयोग अभी कुछ वार्डों में शुरू किया गया है. जिसके सफल संचालन के बाद अब आगामी दिनों में अस्पताल के सभी वार्डों में टीवी लगाकर लोगों को रोगों से बचने की जानकारी दी जाएगी.
अस्पताल में पदस्थ डॉ दिवाकर पटेल का कहना है कि इस तरह की सुविधा बड़े शहरों में निजी अस्पताल में पहले से उपलब्ध है. मनोरंजन के लिए चैनल की सुविधा भी मिलती है. लेकिन जिला अस्पताल में केवल बीमारियों की जानकारी देने के लिए फिल्म दिखाई जाती है. जिससे मरीजों के साथ उनके परिजन भी रोगों से बच सकें.
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पहली बार हो रहा ऐसा प्रयोग
पूरे प्रदेश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में रोगों से बचने और उनसे रोकथाम की जानकारी देने के लिए टीवी का प्रयोग किया गया है. जिससे मरीजों को बीमारियों की जानकारी मिल रही है. परिजन भी ये देखकर अब गांव के अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करें ऐसी अस्पताल की मंशा है. जिससे अस्पतालों पर लगातार बढ़ रहे बोझ को भी कम किया जा सकेगा.